#INDvsPAK: मैच के इंतजार में डूबा सोशल मीडिया, यूजर्स बोले- ‘ये सूर्यास्त क्यों नहीं हो रहा’
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. आज एशिया कप के मुकाबले में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. दुबई के मैदान पर एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है.
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. आज एशिया कप के मुकाबले में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. दुबई के मैदान पर एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है. इससे पहले दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. उसके बाद यह पहला मौका है जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी. अब यह देखने लायक होगा कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया किस तरह अपनी पिछली हार का बदला लेती है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल और विराट कोहली पर विशेष नजरें रहेंगी कि वो क्या कमाल दिखाते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को तो पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है. वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. खैर, मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा, लेकिन क्रिकेट फैंस से ये इंतजार सहन नहीं हो पा रहा. फैंस बेचैन हैं कि आखिर मैच कब शुरू होगा. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, मजेदार मीम्स शेयर कर कह रहे हैं कि ‘ये सूर्यास्त क्यों नहीं हो रहा है’.
देखिए ये मजेदार मीम्स…
#INDvPAK #INDvsPAK Excited fans today pic.twitter.com/WMwCdKQLOD
— Ashish (@brb_memes7) August 28, 2022
Team India #ViratKohli