T20 World Cup: फाइनल मैचों की स्टार है ये खिलाड़ी, कोई नहीं सानी, फिर किया कमाल
Beth Mooney ने साल 2020 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी और अर्धशतक जमाया था और कुछ यही काम उन्होंने रविवार को खेले गए फाइनल में किया है.
साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि उसकी महिला क्रिकेट टीम देश के विश्व कप जीतने के सपने को पूरा कर देगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ऐसा होने नहीं दिया.उसने रविवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हरा उसका सपना तोड़ दिया. ये सीनियर वर्ग में पहली बार था कि साउथ अफ्रीका की कोई टीम-पुरुष या महिला, किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया और उसकी हीरो रही सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी. (AFP Photo)
उनकी इस पारी के कारण मूनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ये हालांकि पहली बार नहीं है कि मूनी ने टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में अपने बल्ले का जोर दिखाया है. 2019 से देखा जाए तो मूनी ने इस फाइनल से पहले छह फाइनल खेले जिसमें से पांच में अर्धशतक जमाए.(AFP Photo)
उन्होंने 2019 में महिला बिग बैश लीग का फाइनल खेला और सिक्सर्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 65 रन बनाए. 2020 में फिर उन्होंने इसी टूर्नामेंट के फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए. 2020 में ट्राई सीरीज के फाइनल में उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. 2020 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में मूनी ने भारत के खिलाफ 54 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए. 2021 डब्ल्यूबीबीएल में वह 19 रन बना पाई थीं. पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 41 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी. (AFP Photo)
बेथ मूनी ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 में कुल छह मैचों में 51.50 की औसत से 206 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहीं. (AFP Photo)