MS Dhoni और Harmanpreet Kaur का Video, जो करोड़ों फैंस की आंखें कर रहा नम

MS Dhoni और Harmanpreet Kaur का Video, जो करोड़ों फैंस की आंखें कर रहा नम

एमएस धोनी और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो आईसीसी ने शेयर किया, जो करोड़ों भारतीयों की आंखों को नम कर रहा है.

दिल्ली.भारत का एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब टूट गया. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से भारतीय टीम को हराया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 173 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, मगर उनके रन आउट ने एक बार फिर करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया. उनके रन आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो एमएस धोनी का वायरल हुआ था, जिसे देखकर आज भी फैंस की आंखें गीली हो जाती है.

दरअसल शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने टीम को संभाला और अर्धशतक जड़कर टीम की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा, मगर जब मुकाबला अहम पड़ाव पर पहुंचा, तभी 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर वो रन आउट हो गईं.

ये भी पढ़ें- 6 साल, 5 जख्म…आखिर ये दुख खत्म क्यों नहीं होता?

हरमनप्रीत के रन आउट से टूटा ख्वाब

हरमनप्रीत का बल्ला उलझ गया था, जिस वजह से वो समय रहते क्रीज में नहीं पहुंच पाई और पवेलियन लौटना पड़ा. हरमनप्रीत के रूप में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा था. कप्तान खुद भी इस बात को बखूबी जानती थी कि अब उनकी टीम मुश्किल में फंस गई. हरमनप्रीत के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई. आउट होने की निराशा पवेलियन लौटते समय उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी.

धोनी के रन आउट की याद

हरमनप्रीत के रन आउट ने हर किसी को एमएस धोनी को याद दिला दी. आईसीसी ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हरमनप्रीत और एमएस धोनी रनआउट, जिसने करोड़ाें का दिल तोड़ दिया. दरअसल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम मुश्किल में फंसी थी तो धोनी ने संभाला और टीम की मुकाबले में वापसी कराई.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें- 19 और 20 में 21 साबित हुआ ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसे जीता मैच हारी टीम इंडिया?

पूरे देश की आंखों में आंसू

धोनी न सिर्फ भारत की मुकाबले में वापसी कराई, बल्कि टीम को जीत के करीब भी लेकर आए. वो 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी डीप से मार्टिन गप्टिल के डारेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए. वो कुछ इंच से चूक गए और उनके आउट होते ही भारतीय ड्रेसिंग सहित पूरे देश की आंखों में आंसू आ गए. धोनी ने भरी आंखों के साथ पवेलियन लौटे थे. धोनी के साथ हरमनप्रीत के रन आउट के वीडियो ने एक फिर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.