Decoration Ideas: गणपति बप्पा का दरबार सजाने के 4 सबसे आसान तरीके
गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग बहुत ही शानदार तरीके से घर की सजावट करते हैं. इस मौके पर आप घर को कई आसान तरीकों से भी सजा सकते हैं. आइए जानें आप किन तरीकों से घर को सजा सकते हैं.
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के त्योहार का विशेष महत्व है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान लोग घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. ऐसे में कई आसान तरीकों से घर के मंदिर को सजा सकते हैं.
फूलों से सजावट करें - आप घर के मंदिर की सजावट रंग बिरंगे फूलों से भी कर सकते हैं. मंदिर के द्वार को फूलों से सजा सकते हैं. मंदिर की आसन को फूलों से भी सजा सकते हैं. घर के द्वार सुंदर रंग-बिरंगे फूलों सजाएं. इससे आपके घर और मंदिर की शोभा बढ़ेगी.
दुपट्टे - रंग-बिरंगे दुपट्टों का इस्तेमाल करके घर को सजाएं. इससे आपके घर की खूबसूरती बढ़गी. आप दुपट्टों से अलग-अलग डिजाइन बनाकर भी लगा सकते हैं. ये घर के मंदिर को सजाने का एक बेहतरीन तरीका है.
रंगोली बनाएं - घर के मंदिर के द्वार पर रंगोली बनाएं. अपने आर्ट स्किल को आजमाकर रंगोली के सुंदर डिजाइन बना सकते हैं. ये घर के मंदिर को बहुत ही खूबसूरत लुक देने का काम करेगी. इससे घर की शोभा भी बढ़ेगी.