वेडिंग फंक्शन के लिए चुनें सिल्वर कलर का लहंगा, दिखेंगी गॉर्जियस

वेडिंग फंक्शन के लिए चुनें सिल्वर कलर का लहंगा, दिखेंगी गॉर्जियस

कलरफुल की बजाए सिल्वर कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप रकुल के एथनिक लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस तरह के लुक में आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी.

कलरफुल एथिक ड्रेस की बजाए आप गोल्डन और सिल्वर ड्रेस भी वियर कर सकती हैं. इस तरह के लहंगे आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं. आप सिल्वर लहंगे के लिए रकुल प्रति सिंह के लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आइए एक नजर डालें रकुल प्रीत सिंह के लुक पर...

इस लहंगे के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है. इस ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन है. इसके साथ लाइट ब्राउन कलर का दुपट्टा कैरी किया है.

एक्सेसरीज की बात करें तो रकुल ने सिल्वर चोकर नेकलेस कैरी किया है. इसके साथ ब्रेसलेट और रिंग्स कैरी की हैं. रकुल प्रति सिंह का ये लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है.

रकुल ने बालों को खुला स्ट्रेट रखा है. इसके साथ ग्लैम मेकअप किया है. ग्लॉसी लिप शेड के साथ लुक को कंप्लीट किया है. इस तरह का लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं.