790 आईलैंड्स से बना ये देश लोगों की फेवरेट जगह, नियाग्रा फॉल्स से भी लंबा वॉरफॉल
स्कॉटलैंड को यूनेस्को सिटी ऑफ लिटरेचर भी कहा जाता है. शायद आप भी ये बात नहीं जानते होंगे कि रेनकोट सबसे पहले स्कॉटलैंड में ही बनाया गया था.
Scotland का नाम दुनियाभर के लोगों के सबसे पसंदीदा देशों में शुमार है. स्कॉटलैंड ब्रिटेन का हिस्सा है. यहां आपको वाइल्ड लाइफ और इतिहास से जुड़ी तमाम चीजों का देखने का मौका मिलेगा. बता दें कि स्कॉटलैंड 790 टापुओं से बना देश है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
Ben Nevis: बेन नेविस न सिर्फ स्कॉटलैंड बल्कि पूरे यूके का बड़ा माउंटेन टॉप है. यहां से आपको स्कॉटलैंड का शानदार नजारा देख सकते हैं. यहां आप ट्रेकिंग हाइकिंग जैसी चीजें भी कर सकते हैं.
Edinburgh Castle: एडिनबर्ग को दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी कहा जाता है. यहां 11वीं शताब्दी में बना कैसल शानदार स्कॉटिश आईकन की तरह ही है. एडिनबर्ग में नेशनल म्यूजियम ऑफ स्कॉटलैंड भी काफी फेमस है.
Glasgow: वैसे तो एडिनबर्ग ही स्कॉटलैंड की राजधानी है लेकिन ग्लासगो यहां का सबसे बड़ा शहर और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बता दें कि ग्लासगो में राष्टमंडल खेल का भी आयोजन किया गया था.