Valentine Day: इन चॉकलेट फेस मास्क से चुटकियों में ग्लोइंग नजर आएगी स्किन

Valentine Day: इन चॉकलेट फेस मास्क से चुटकियों में ग्लोइंग नजर आएगी स्किन

सिंपल और ईजी तरीके अपनाकर भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाया जा सकता है. महंगे पार्लर में फेशियल करने के बजाय घर में चॉकलेट से बने फेस मास्क आपको ट्राई करने चाहिए. चलिए आपको बताते हैं ऐसे चॉकलेट फेस मास्क के बारे में....

सीजन ऑफ लव यानी वैलेंटनाइन वीक (Valentines Week 2023) चल रहा है और इशकनुमा माहौल में वैलेंटाइन (Valentine Day) पर ‘उसे’ कैसे करना है इसका जवाब तो चेहरे की खूबसूरती अपने आप दे देती है. मेअकप, हेयरस्टाइल, अट्रैक्टिव आउटिफ से बेहतरीन लुक मिलती है और पर अगर स्किन ग्लोइंग न हो तो लुक फीकी भी लग सकती है. अब भला वैलेंटाइन वीक के बीच ग्लोइंग स्किन कैसे पाई जाए ये सवाल मन में उठा होगा. इसका जवाब हम आपको देते हैं.

सिंपल और ईजी तकनीक अपनाकर भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाया जा सकता है. महंगे पार्लर में फेशियल करने के बजाय घर में चॉकलेट से बने फेस मास्क आपको ट्राई करने चाहिए. चलिए आपको बताते हैं ऐसे चॉकलेट फेस मास्क के बारे में….

चॉकलेट और शहद का मास्क

चॉकलेट में के गुण स्किन को हाइड्रेट करने से लेकर इसे क्लीन बनाते हैं. इससे बनी चीजें चेहरे पर लगाने से पिंपल और एक्ने नहीं होते और निखार भी मिलता है. आज भी कई जगहों पर चॉकलेट को त्वचा की देखभाल के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. पहले डार्क चॉकलेट को मेल्ट कर लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. पेस्ट को अप्लाई करने से पहले चेहरे को वॉश जरूर करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. बाद में गुनगुने पानी से साफ करके मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें.

कोकोओ पाउडर और मिल्क क्रीम

सबसे पहले कोकोआ पाउडर में मिल्क क्रीम मिलाएं और एक क्रीमी टेक्सचर बना लें. चेहरे को अच्छे से वॉश करें और फिर सूख चुकी स्किन पर पेस्ट को अप्लाई करें. करीब 15 से 20 मिनट तक फेस पैक को सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे हटाएं. इस फेस पैक की खासियत है कि इसे किसी भी स्किन टाइप के लिए यूज में लिया जा सकता है.

चॉकलेट फ्रूट मास्क

चॉकलेट में केला, स्ट्रॉबेरी और संतरे को मिलाकर आपको फ्रूट मास्क तैयार करना है. बस एक बर्तन में डार्क चॉकलेट और कोकोआ पाउडर को मिलकर पेस्ट बना लें. अब इसे ब्लेंडर में स्विच करें और फ्रूट्स के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें. फेस पर अप्लाई करें और करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें. चेहरे को धोने पर आप चुटकियों में ग्लो फील कर पाएंगे.