Holi 2023: होली में केमिकल वाले रंगों को कहें ना, घर मे ऐसे बनाएं हर्बल कलर

Holi 2023: होली में केमिकल वाले रंगों को कहें ना, घर मे ऐसे बनाएं हर्बल कलर

Holi 2023: होली खेलने के लिए आप हर्बल रंगों को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि होली पर आप कैसे अपने घर पर हर्बल कलर्स को बना सकते हैं.

Holi Colors: हर साल बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. बता दें कि होली के एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन से बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. होली वाले दिन लोग सुबह से ही रंग खेलना शुरू कर देते हैं. होली में लोग जमकर रंग खेलते हैं लेकिन केमिकल वाले रंग आपकी स्किन के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं. आप केमिकल युक्त रंगों की बजाय हर्बल रंगों से होली खेल सकते हैं.

होली खेलने के लिए आप हर्बल रंगों को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि होली पर आप कैसे अपने घर पर हर्बल कलर्स को बना सकते हैं.

लाल रंग

लाल रंग के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. इस रंग को बनाने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल को सूखा लें. अब इसे पीस लें. ऐसे आपका हर्बल लाल रंग तैयार हो जाएगा.गीला रंग बनाने के लिए पानी में गुड़हल का पाउडर मिला दें.

पीला रंग

पीला रंग बनाने के लिए आप किचन के सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हल्दी का इस्तेमाल करके पीला रंग बना सकते हैं. इसके लिए जरूरत के मुताबिकजौ के आटा में हल्दी मिलाएं. इसमें आप पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें. लीजिए तैयार है आपका आर्गेनिक पीला रंग.

ऑरेंज रंग

इस रंग को बनाने के लिए आप पलाश या गेंदे के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए होली से एक दिन पहले ही एक गमला पानी में पलाश के फूल डालें. अगले दिन इस पानी से फूल को निकाल दें. होली खेलने के लिए ऑरेंज कलर का रंग बनकर तैयार है. आप चाहें तो गेंदे के फूल की पत्तियों को सुखाकर उसे पीस कर भी रंग बना सकते हैं.

हरा रंग

नेचुरल हरा रंग बनाने के लिए मेहंदी, पालक या नीम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इन पत्तियों को पीसकर आटे में मिलाएं और पानी डालकर घोल बना लें.