अब हिल स्टेशन पर नहीं क्रूज पर मनाएं वेकेशन्स, जानिए खर्च से लेकर सबकुछ
अगर आप शहरों की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर अपने परिवार या फिर करीबियों के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो इसके लिए क्रूज पर छुट्टियां मनाना आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा.
ज्यादातर लोग अपने वेकेशन्स को किसी हिल स्टेशन के लिए प्लान करते हैं. लेकिन ये आईडिया अब थोड़ा पुराना हो गया है. अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्रूज पर छुट्टियां मना सकते हैं. पहले क्रूज़ ट्रेवल का चलन सिर्फ विदेशों में हुआ करता था लेकिन इन दिनों बड़ी संख्या में भारतीय भी क्रूज पर छुट्टियां बिताना पसंद कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि आप कहां छुट्टियां मना सकते हैं.
Chilika Lake Cruise: चिल्का लेक क्रूज वेकेशन्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये झील बंगाल की खाड़ी का ही हिस्सा है. बता दें कि ये जगह पुरी से 60 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप तमाम शानदार चीजों का मजा उठा सकते हैं. क्रूज वेकेशन्स की बुकिंग 9000 रुपए से शुरु हो जाती है.
Kerala Backwater Cruise: अगर क्रूज वेकेशन्स की बात हो रही हो तो केरल का नाम न हो-ये हो नहीं सकता है. केरल के बैकवॉटर हमेशा से ही यहां आने वाले लोगों की मनपसंद जगह रही है. यहां आपको क्रूज शिप का एक अलग ही अनुभव मिलेगा. 5000 रुपए से यहां आप क्रूज शिप में सवारी कर सकते हैं.
Kochi Cruise: केरल का कोच्चि शहर भी भारत का बेस्ट बीच क्रूज डेस्टिनेशन है. यहां का मौसम भी बेहद सुहावना है. कोच्चि में आपको एक नहीं बल्कि यहां वैरायटी ऑफ क्रूज मिलेंगी. यहां 1000 से क्रूज वेकेशन्स की शुरूआत हो जाता है.