मेघालय की खूबसूरती में चार चांद लगाता है ये छिपा हुआ नेचुरल स्विमिंग पूल

मेघालय की खूबसूरती में चार चांद लगाता है ये छिपा हुआ नेचुरल स्विमिंग पूल

Meghalaya Travel Tips: क्या आप जानते हैं मेघालय में ही नेचुरल स्वीमिंग पूल भी है जिसका क्रिस्टल वाटर अपनी ब्यूटी से दीवाना बनाता है. चलिए आपको बताते हैं ये जगह कहां मौजूद है और यहां क्या-क्या खास है.

भारत के पूर्वी हिस्से यानी नॉर्थ ईस्ट इंडिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनकी नेचुरल ब्यूटी के आगे विदेशी लोकेशन भी फेल हैं. पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय में आज भी ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं जिन्हें अनछुआ माना जाता है. पहाड़ियों और जंगलों के बीच होने के चलते यहां कम ही टूरिस्ट विजिट करते हैं. इन्हें मेघालय की छिपी हुई ट्रैवल डेस्टिनेशन भी कहा जा सकता है. क्या आप जानते हैं मेघालय में ही नेचुरल स्विमिंग पूल भी है जिसका क्रिस्टल वाटर अपनी ब्यूटी से दीवाना बनाता है. चलिए आपको बताते हैं ये जगह कहां मौजूद है और यहां क्या-क्या खास है.

हम गारो हिल्स से कुछ किलोमीटर दूर है द ब्लू लैगून जो एक वाटर बॉडी है और इसकी नेचुरल ब्यूटी किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. अगर आपको छिपे हुए लोकेशन्स पर घूमना पसंद है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. चट्टानों के बीच स्थित इस जगह पर छोटे से झरने का पानी गिरता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका नीला पानी है. इस वजह से इसे नेचुरल स्विमिंग पुल तक पुकारा जाता है और स्विमिंग का शौक रखने वालों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.

गिरते हुए झरने की वजह से आप यहां छोटे से इंद्रधनुष का दीदार भी कर सकते हैं. यहां आपको ट्रैकिंग के जरिए पहुंचना होता है और ये नोंगरियात गांव से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप प्लेन से यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए शिलांग एयरपोर्ट उतरना होगा और इसके बाद आप अपनी कार करके यहां करीब ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं.

वहीं आप रेल में सफर करके यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतना होता है. इसके अलावा आप बॉय रोड यहां आना आते हैं तो आपको गुवाहाटी बस स्टैंड पर ही उतरना होगा. वहां से नोंगरियात गांव की यात्रा करनी होगी जिसके लिए करीब 5 घंटे लगेंगे. वैसे आप यहां कभी भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं पर लोकल्स का कहना है कि अगस्त से दिसंबर के बीच इस जगह की ट्रिप करना बेस्ट रहता है. दरअसल, इस दौरान मॉनसून रहता है और यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है.