बेंगलुरु में ये 5 लोकप्रिय स्थान हैं देखने लायक, जरूर करें विजिट
दक्षिण भारत में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप बेंगलुरु जा सकते हैं. ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. यहां आप किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं आइए जानें.
बेंगलुरु घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. आप यहां की ऐतिहासिक जगहें, ट्रेडिशन, कलचर और कंफर्टेबल एनवायरनमेंट बहुत ही पसंद आएगा. दक्षिण भारत में घूमने के लिए ये एक बहुत ही अच्छी जगह है. हर साल लोग यहां दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ झील और म्यूजियम देखने का प्लान बना सकते हैं. मॉडर्न सिटी होने के साथ-साथ आप इस शहर में यहां की प्राचीन विरासत और वास्तुकला को देख सकेंगे.
वकाई परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये एक बहुत ही अच्छी जगह है. इस शहर को आईटी राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. आप बेंगलुरु में किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं आइए जानें.
बैंगलोर पैलेस
इस पैलेस को साल 1878 में बनाया गया था. ये बहुत ही खूबसूरत है. ये बेंगलुरु के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है. इस पैलेस की खूबसूरती देखने लायक है. आपको इस जगह पर जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए.
लालबाग
ये बैंगलुरु में घूमने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत पार्क है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां अच्छा समय बिता पाएंगे. आपको यहां कई प्रजातियों के पौधे मिल जाएंगे. आपको यहां फारसी और अफगानी मूल के पौधे भी मिल जाएंगे. अगर आप बेंगलुरु में हैं तो आपको इस जगह पर जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए.
कब्बन पार्क
आप बेंगलुरु में कब्बन पार्क भी जा सकते हैं. अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति से समय बिताना चाहते हैं तो आपको कब्बन पार्क भी जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए. इसके अलावा आप यहां एक्वेरियम भी है. ये देश के सबसे बड़े एक्वेरियम में से एक है.
नंदी हिल्स
नंदी हिल्स एक बहुत ही खूबसूरत हील स्टेशन है. यहां के खूबसूरत नजारे आपके मंत्रमुग्ध कर देंगे. हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते रहते हैं. आप यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. आप यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और हाईकिंग का मजा ले सकते हैं.
बुल मंदिर
आपको यहां बुल मंदिर की यात्रा करने के लिए भी जरूर जाना चाहिए. ये एक प्राचीन मंदिर है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में नंदी की एक विशाल मूर्ति भी है. नंदी भगवान शिव का वाहन माना जाता है.