माउथ कैंसर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, तुरंत कराएं जांच

माउथ कैंसर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, तुरंत कराएं जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ सालों में माउथ कैंसर के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है. माउथ कैंसर होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं आइए यहां जानें.

जीभ पर व्हाइट पैचेज का होना ल्यूकोप्लाकिया के रूप में जाना जाता है. ये ओरल कैंसर के होने का लक्षण हो सकता है. वुडलैंड्स मेडिकल सेंटर के एनएचएस जीपी डॉ राहेल वार्ड के अनुसार ये लंबे समय तक स्मोक करने के कारण हो सकता है. अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. एक रिपोर्ट के अनुसार यूके में लगातार माउथ कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इस बीमारी के लगभग 8,864 मामले दर्ज किए गए.

ओरल हेल्थ फाउंडेशन के डेटा के अनुसार दस साल पहले की तुलना में इस बीमारी में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में पिछले साल लगभग 3,034 लोगों की मौत माउथ कैंसर के कारण हुई है. पिछले 5 सालों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

  • ओएचएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निगेल कार्टर ओबीई ने कहा कि इस बीमारी के मामले खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं.
  • ये कैंसर किसी को भी प्रभावित कर सकता है. माउथ कैंसर के कारण किसी भी व्यक्ति के जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है.
  • इस वजह से व्यक्ति के बोलने का तरीका बदल जाता है. खाने-पीने में बहुत ज्यादा परेशानी होने लगती है. इसके अलावा आपकी फिजिकल अपीयरेंस भी पूरी तरह से बदल जाती है.
  • रिसर्च में पाया गया है कि तीन में से एक कैंसर जीभ पर पाया गया. वहीं चार में से एक टॉन्सिल में पाया गया है.
  • इस बीमारी पर नजर रखने के दौरान आपको होठों, मसूड़ों, गले के अंदर और मुंह के तालु को भी लगातार चेक करते रहना चाहिए.
  • रिसर्च से पता चलता है कि मुंह के तीन में से एक कैंसर जीभ पर पाया जाता है और लगभग चार में से एक टॉन्सिल पर पाया जाता है.
  • बीमारी पर नजर रखते समय आपको होठों, मसूड़ों, गले के अंदर और मुंह के तालु की भी जांच करनी चाहिए.
  • विशेषज्ञों के अनुसार हाल के सालों में बीमारी की सर्वाइवल रेट में मुश्किल से सुधार हुआ है.
  • मुंह में ऐसे छाले होना जो तीन सप्ताह में ठीक न हो, मुंह में सफेद या लाल धब्बे होना, मुंह के अंदर गांठ और बोलने के तरीके में बदलाव आदि मुंह के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.