Hindu baby girl names starting with A: अदिती, आध्या, आस्था और आदर्शा, A से शुरू होने वाले लड़कियों के यूनिक नेम
घर में लड़का या लड़की होने से पहले ही पेरेंट्स उसका नाम ढूंढना शुरू कर देता है. यहां हम आपको अ यानी अंग्रेजी के अक्षर A से शुरू होने वाले लड़कियों से सबसे यूनिक नाम बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.
Baby Girl Names: भारत में बच्चे की नामकरण की प्रथा तो पौराणिक है. हालांकि, बदलते समय के साथ उनका नाम रखने का तरीका भी बदल चुका है. पहले बच्चों का नाम घर का कोई बड़ा सदस्य रखता था लेकिन अब नए जमाने के साथ माता-पिता भी अपने बच्चे का यूनिक नाम रखना चाहते हैं. नामकरण में बच्चे की जन्म की तिथि और समय के अनुसार ही उसके नाम के पहला अक्षर को तय किया जाता है. इसके बाद इसी पहले अक्षर के आधार पर बच्चे के लिए नाम रखा जाता है.
घर में लड़का या लड़की होने से पहले ही पेरेंट्स उसका नाम ढूंढना शुरू कर देता है. यहां हम आपको अ यानी अंग्रेजी के अक्षर A से शुरू होने वाले लड़कियों से सबसे यूनिक नाम बताने जा रहे हैं. यहां नामों के साथ उनके मतलब भी बताए गए हैं. इन नामों को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
हिंदू लड़कियों के सबसे यूनिक नाम
- अदिती– अदिति लड़कियों को दिया जाने वाला बेहद ही खूबसूरत नाम है. देवताओं की मां का नाम भी अदिती है. इसका अर्थ है- जिसकी कोई सीमा न हो, सुरक्षा और रचनात्मक.
- अघन्या– अघन्या भी बेहद यूनिक नाम है. देवी लक्ष्मी को इस नाम से भी पुकारते हैं.
- आध्या– आध्या नाम का अर्थ है पहली शक्ति.
- आद्रिका– इसका अर्थ है अचल और मजबूत. आद्रिका नाम के लड़कियां मजबूत स्वाभाव वाली होती हैं.
- आनंदी– आनंदी नाम से पता चलता है खुशी. ऐसे नाम वाली लड़कियां खुशमिजाज स्वभाव की हो सकती हैं.
- आंचल– जो जरूरतमंदों लोगों को आश्रय और सुरक्षा देती हो.
- आरुषी– इस नाम का मतलब होता है- सूर्य की पहली किरण.
- आस्था– आस्था का मतलब है विश्वास या आशा.
- अभया– जिसको किसी तरह का कोई डर न हो. ऐसे नाम वाले लोगों का स्वाभाव निडर हो सकता है
- अभिश्री– चमकता, शक्तिशाली, गर्व और यश
- आदर्शा– महत्वाकांक्षा और आकांक्षा
- अद्विका– सबसे अलग, अपने आप में रहने वाली
- आग्निका– आग्नि की बेटी या जिसका जन्म अग्नि से हुआ हो
- ऐश्वर्या– ऐश्वर्या नाम का मतलब होता है समृद्धि, सफलता, सौभाग्य, संपन्नता, वैभव और धन. मां लक्ष्मी को ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है.
- अजीता– अजेय या जिसे कभी पराजित न किया जा सके.
- अकुला– देवी पार्वति का नाम
- अलकनंदा– अपनी धुन में मगन रहना. अलकनंदा नदी का नाम भी है
- अंबा– देवी दुर्गा को अंबा के नाम के भी बुलाते हैं. पार्वति का नाम भी अंबा है.
- अंबुजा– जिसका जन्म कमल के फूल से हुआ हो, देवी लक्ष्मी.
- अमृता– बेहद कीमती, जिसकी कीमत के बारे में पता न लगाया जा सके, देवी.
- अनामिका– सभी गुणों से संपन्न या गुणी.
- अनंता– जिसका आदि या अंत ना हो.
- अंजू– जो हमेशा लोगों के दिल में रहे
- अंकिता– जो हमेशा जीते, प्रतीक, शुभ
- अन्नपूर्णा– देवी का नाम, भोजन की देवी
- अनुष्का– प्रेम का एक शब्द, दया और प्रकाश की किरण
- अश्लेषा– नक्षत्र का नाम
- अश्विका– देवी का नाम
- अवंतिका– उज्जैन की राजकुमारी
- आयुष्मति– जिसकी उम्र लंबी हो.