Happy Kiss Day 2023: कितने टाइप के होते हैं किस और क्या हैं इनके मतलब, यहां जानें…

आज 13 फरवरी है और किस डे के रूप में सेलिब्रेट किए जाने वाले मोमेंट से जुड़ी कुछ रोचक बातें हम आपको बताने जा रहे हैं. इस लेख में आप जान पाएंगे कि कितने तरह के किस ( How Many Types of Kiss) यानी चुंबन होते हैं और इनके क्या-क्या मायने हैं.
फरवरी में 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) चलता है और इसमें माहौल इशकनुमा हो जाता है क्योंकि इसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आता है. वैलेंटाइन वीक का खास कनेक्शन कपल्स से माना जाता है क्योंकि इसमें जो प्यार का इजहार करना चाहते हैं वो प्रपोज कर सकते हैं या फिर पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए ये पीरियड एक अलग ही फीलिंग देता है.
आज 13 फरवरी है और किस डे के रूप में सेलिब्रेट किए जाने वाले मोमेंट से जुड़ी कुछ रोचक बातें हम आपको बताने जा रहे हैं. इस लेख में आप जान पाएंगे कि कितने तरह के किस ( How Many Types of Kiss) यानी चुंबन होते हैं और इनके क्या-क्या मायने हैं.
गाल पर किस । On the Cheek
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जब भी मिलते हैं तो वे एक-दूसरे के गाल से गाल टच करते हैं और किस फ्लॉन्ट करते हैं. ऐसा करके मिलने वाले का स्पेशल अंदाज में स्वागत किया जाता है. जो हमारे करीबी हैं उन्हें गाल पर किस करके स्पेशल फील कराया जा सकता है.
माथे पर किस । Forehead Kiss
किस का ये टाइप किसी को स्पेशल फील करवाने के अलावा उसे सेफ भी फील कराता है. ये सिक्योरिटी और एडमायरेशन यानी प्रशंसा को दर्शाता है.
हाथों पर किस । On the Hands
कल्चरल इवेंट्स या किसी दूसरे कार्यकर्मों में लोग किसी खास का सम्मान करने के लिए उसके हाथ पर किस करते हैं. ये किस रॉयल अंदाज में रिस्पेक्ट करने का तरीका है.
फ्रेंच किस । French Kiss
कपल के बीच किस का ये तरीका पॉपुलर है और ये प्यार, बॉन्डिंग और स्पेशल फील कराने का बेहतरीन तरीका है. पैशनेट अंदाज में की जाने वाली किस कपल के बीच प्यार को और बढ़ाती है.
गले पर किस । Neck Kiss
इस किस को सेक्सुअल इंटेशन्स से साथ किया जाता है. सेक्स के दौरान कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबते हैं और ये किस उसी का एक पार्ट होती है. इसके अलावा नाक पर किस करना एक क्यूट तरीका है, जिसे भी कपल या दोस्त रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए करते हैं.