Relationship Issues: पार्टनर नहीं देता था Space, परेशान होकर इस महिला ने…

Relationship Issues: पार्टनर नहीं देता था Space, परेशान होकर इस महिला ने…

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट mirror.co.uk की खबर के अनुसार, ये महिला और इसका बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ रहते हैं और कभी भी एक-दूसरे से अलग नहीं होते.

कोरोना महामारी के बाद वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड शुरु हो गया है. कुछ जगह पर तो ऑफिस पहले की तरह ही खुल गए हैं लेकिन अभी भी कई कंपनियां घर से ही काम करने वाले कल्चर को फॉलो कर रही हैं. इसके चलते ज्यादातर लोगों को अब घर पर ही समय बिताना अच्छा लगने लगा है. लेकिन एक महिला को इस बात से परेशानी हो रही. इस महिला का कहना है कि जब से वह अपने बॉयफ्रेंड से घर से आई है, तब से वह खुद के साथ अकेला वक्त नहीं बिता पा रही है.

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट mirror.co.uk की खबर के अनुसार, ये महिला और इसका बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ रहते हैं और कभी भी एक-दूसरे से अलग नहीं होते. 30 साल की इस महिला के मुताबिक, उसका बॉयफ्रेंड घर से ही काम करता है और कभी-कभार ही घर से बाहर निकलता है. ये महिला अपना ऑफिस खत्म करने के बाद कुछ समय अकेले में बिताना चाहती है.

पार्टनर को हॉबी चुनने की दी सलाह

ये महिला अपनी स्पेस को लेकर इतनी परेशना है कि अपने पार्टनर को एक हॉबी चुनने की सलाह दे डाली, जिससे उसका पार्टनर कुछ समय बाहर बिता पाए. हालांकि, इस महिला के पार्टनर को घर में ही समय बिताना ज्यादा अच्छा लगता है. Reddit पर लिखी एक पोस्ट में महिला ने लिखा- “मैं लगभग दो साल पहले अपने बॉयफ्रेंड के घर चली गई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. वह अपना सारा काम घर से ही कर रहा है. हम हर समय एक साथ रहते हैं. मैं यहां आने से पहले अकेली रहती थी. मुझे अपनी स्पेस ज्यादा पसंद थी.

अकेला नहीं जाता पार्टनर

इस महिला का कहना है कि उसका पार्टनर घर से नहीं निकलता है. वह बहुत कम पार्टी या बार में जाता है. इसके अलावा, किसी भी फंक्शन या इवेंट में उसे साथ लेकर ही जाता है. पार्टनर की इस हरकत के कारण दोनों में काफी बहस भी हो जाती है. इस महिला और उसके पार्टनर के बीच हुई आखिरी बातचीत में उसने कहा कि वह घर से बाहर निकलने की कोशिश करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

कितना जरूरी है अकेलापन?

चाहे हम पार्टनर के साथ रहें या फिर फैमिली के साथ- अकेलापन भी इंसान के लिए जरूरी है. इस बारे में खार (मुंबई) के पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च में कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट डॉ. करसी चावड़ा का कहना है कि जब कोई इंसान अकेला होता है, तो अकेलेपन के सकारात्मक प्रभावों को फूल कर पाता है. वह उन सभी चीज को करने में खुद करने में सक्षम होता है. अकेले रहने से इंसान के पास आत्मनिरीक्षण, कल्पना करने और भविष्य के बारे में सोचने का समय होता है. ये सभी चीजें फायदेमंद हैं, खासकर अगर कोई इंसान ऐसी स्थिति या रिश्ते में है जहां आपके जीवन में बहुत सारी चीजें चल रही हों. इसलिए कई बार आप खुद पर काम करने के लिए भी स्पेस चाहते बैं