Travel: ट्रेन में ही मिलेगा विदेश घूमने जैसा मजा! बस करना होगा ये छोटा सा काम

Travel: ट्रेन में ही मिलेगा विदेश घूमने जैसा मजा! बस करना होगा ये छोटा सा काम

ट्रेन से सफर करना हमेशा से ही लोगों के मेमोरेबल रहा है. रेलवे ने लोगों के ट्रेन के सफर को और ज्यादा मेमोरेबल बनाने के लिए Vistadome Coach जोड़ दिए हैं.

हम में ज्यादातर लोगों को ट्रेन से ट्रैवल करना तो पसंद ही होगा. चलती ट्रेन में प्राकृति की सुंदरता को निहारने का अलग ही मजा है. इसलिए अक्सर लोग विंडो सीट को बुक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि भारतीय रेल के Vistadome Coach से आपकी ट्रेन जर्नी और ज्यादा एडवेंचरस हो गई है.

विस्टाडोम कोच में बड़े ग्लास की विंडोज होती हैं. इसके साथ ही इस कोच में रोटेट होने वाली कुर्सियां भी लगी होती हैं. लोग बाहर का शानदार नजारा देखने के लिए अपनी कुर्सियां घुमा भी सकते हैं. विस्टाडोम कोच को कई ट्रेनों से जोड़ा गया है. इन कोच के जरिए आप पहाड़, नदियां, झरनों समेत कई शानदार नजारे देख सकते हैं.

हालांकि, विस्टोडोम कोच देश की कुछ चुनिंदा ट्रेनों पर ही जोड़ा गया है. विस्टाडोम कोच पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा पुणे-सिकंरदाबाद एक्सप्रेस और मुंबई करमाली तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लगाया गया है. ये ट्रेन उन रास्तों से होकर गुजरती हैं, जहां करीब से आप बाहर का नजारा देख सकते हैं.

विस्टाडोम कोच बुक करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने के दौरान Executive Chair Car (ECC) का ऑप्शन चुनें. इससे आपको अपनी ट्रेन को चुनना भी आसान हो जाएगा.