अगर संबंध बनाते हुए आपको भी होती है ये परेशानी, तो ये 4 कारण हो सकते हैं वजह
सेक्स के दौरान पेन होना कॉमन सी बात है, लेकिन ज्यादातर फीमेल्स इसके बारे में गायनोकॉलोजिस्ट से भी बात नहीं कर पाती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि पेनफुल सेक्स के क्या कारण हो सकते हैं?
Sex Tips: इंडियन सोसाइटी में सेक्स अभी भी किसी टैबू से कम नहीं है. अपने पार्टनर के साथ लोग सेक्स करते हैं लेकिन वह इसके बारे में बात करते हुए कतराते हैं. सिर्फ इतना नहीं महिलाएं को डॉक्टर के पास जाने से भी घबराती हैं. सेक्स के दौरान पेन होना कॉमन सी बात है, लेकिन ज्यादातर फीमेल्स इसके बारे में गायनोकॉलोजिस्ट से भी बात नहीं कर पाती हैं. वहीं, अगर कोई अनमैरिड महिला सेक्स करे और वह इसी समस्या का सामना कर रही हो, तो उसके लिए अपनी बात शेयर करना और भी मुश्किल भरा हो सकता है
लोगों को ये डर रहता है कि कहीं उनकी कैरेक्टर पर सवाल न खड़े किए जाएं. बहरहाल, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि पेनफुल सेक्स के क्या कारण हो सकते हैं?
STI और दूसरे इंफेक्शन
सेक्शुअली ट्रांस्मिटिड इंफेक्शन समेत दूसरे संक्रमण भी पेनफुल सेक्स का कारण हो सकता है. कभी-कभी सेक्स के दौरान जेनिटल्स पर भी घाव हो सकते हैं. यूटीआई या वैजिनाइटिस जैसे फंगल संक्रमण से भी सेक्स के दौरान दर्द होता है.
ल्यूब्रिकेशन न होना
लुब्रिकेशन की कमी से भी सेक्स के दौरान दर्द महसूस हो सकता है. ये सामान्य कारणों में से एक है. यह जंग लगी मशीन को 100 फीसदी काम करने के लिए मजबूर करने जैसा है. ये न सिर्फ आपकी सेक्स एक्टिविटी को प्रभावित करता है बल्कि इससे आपके आॉर्गन्ज को भी नुकसान हो सकता है. इसके लिए आप अच्छे ल्यूब्स का इस्तेमाल करना न भूलें.
कब्ज
अगर आप कब्ज की समस्या का सामना कर रहे हैं तो भी आप पेनफुल सेक्स को महसूस कर सकते हैं. हालांकि, कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इमली के जूस का घरेलू नुस्खा भी अपना सकते हैं. हालांकि, बेहतर यही होगी कि आप डॉक्टर से कंसल्ट करें.
ब्रेस्टफीडिंग
चाइल्ड बर्थ के बाद भी सेक्स पेनफुल हो सकता है. इसलिए अक्सर डॉक्टर भी लोगों को चाइल्ड बर्थ के बाद कम से कम एक महीने तक सेक्स नहीं करने की सलाह देते हैं. इसके अलावा, ब्रेस्टफीडिंग से भीआपके हार्मोन बदल जाते हैं. इसके लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
(इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. TV9 Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)