गर्मियों में क्यों बच्चों को हो जाते फोड़े-फुंसी या घमौरियां? ये रहे कारण और ऐसे करें बचाव

गर्मियों में क्यों बच्चों को हो जाते फोड़े-फुंसी या घमौरियां? ये रहे कारण और ऐसे करें बचाव

गर्म मौसम में ज्यादातर बच्चों के सिर में फोड़े-फुंसी और त्वचा पर घमौरियां निकल आती हैं. ग्रामीण इलाकों में त्वचा संबंधी ये समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं. कहा जाता है कि बच्चों के सिर में दाने के होने के पीछे अहम कारण बैक्टीरिया होता है. बच्चों को होने वाली इस दिक्कत के कारण और बचाव के कारगर तरीके जानें...

मौसम में बदलाव का असर बच्चों पर सबसे पहले दिखता है. खासतौर पर उनकी स्किन जल्दी प्रभावित होती है. गर्मी के दौरान बच्चों की स्किन पर फोड़े-फुंसी और घमौरियां निकल आती हैं. गर्म मौसम में ज्यादातर बच्चों को सिर में फोड़े-फुंसी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण इलाकों में त्वचा संबंधी ये समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं. बच्चों के सिर में दाने के होने के पीछे अहम कारण बैक्टीरिया होता है.

इस बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस पुकारा जाता है और ये बड़े नुकसान का कारण भी बन सकता है. बिहार के पीडियाट्रिशियन डॉ. अरुण शाह ने बच्चों को होने वाली इस दिक्कत के कारण और बचाव के कारगर तरीके बताएं है. जानें…

बच्चों को होने वाली फोड़े-फुंसी और घमौरियां के कारण

डॉ. शाह कहते हैं कि गर्मी और पसीने की वजह से रोम छिद्रों के बंद होने का खतरा बन जाता है. ऐसे में त्वचा पर घमौरियां बनने लगती हैं. अगर बच्चे की इम्युनिटी कमजोर हो तो गर्मी में फोड़े-फुंसी या दाने हो जाते हैं. इसके अलावा साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर भी ये समस्याएं हो सकती हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि खून में कोई समस्या, पोषण की कमी और एलर्जी के चलते त्वचा पर दाने या घमौरियां हो जाती हैं.

ज्यादातर मामलों में पीठ पर घमौरियां और सिर पर फोड़े-फुंसी होते हैं. एक बार बच्चा इससे प्रभावित हो जाए तो दर्द के कारण वह चिड़चिड़ा भी हो सकता है. डॉ. शाह कहते हैं कि बच्चे को गर्मी से बचाने के अलावा धूल-मिट्टी से भी दूर रखें.

फोड़े-फुंसी और घमौरियों से बचने के तरीके

डॉ. शाह कहते हैं कि बच्चे क्या बड़ों को भी गर्मी में खुले और हल्के रंग वाले कपड़े पहनने चाहिए. हमेशा कॉटन फैब्रिक ही चुनें. अगर बच्चे को घमौरिया या दाने हो गए हैं तो उसे नीम के पानी से नहलाएं.

संक्रमण के पीछे अहम कारण साफ-सफाई का न होना माना जाता है. बच्चे को गर्मी लगने या त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाने के लिए उसके हाइजीन का खास ध्यान रखें.

दानों के निकलने का एक कारण आम को खाना भी माना जाता है. आम या इससे बनी चीजों को हद से ज्यादा खाने और बच्चों को खिलाने से बचें क्योंकि इससे भी पेट में गर्मी बन सकती है और दाने निकल सकते हैं.

आप चाहे तो बर्फ या ठंडे पानी की सिकाई भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

अगर बच्चे के सिर में फोड़े-फुंसी की दिक्कत हो जाए तो इससे छुटकारा पाने के लिए वर्जिन कोकोनट या साधारण नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.