The Night Manager का लग्जरी विला, जो खूबसूरती ही नहीं इस चीज के लिए भी है फेमस

The Night Manager का लग्जरी विला, जो खूबसूरती ही नहीं इस चीज के लिए भी है फेमस

The Night Manager Villa: ये शानदार बुटीक होटल अरुवेला गांव के वेस्टर्न कोस्ट ऑफ आईलैंड पर स्थित है. इए आपको इस विला की खूबसूरती से रुबरू करवाते हैं.

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर बेशक अब लोगों के लिए थोड़ी पुरानी हो गई हो लेकिन इस सीरीज का स्टनिंग विला अभी भी काफी बज क्रिएट कर रहा है. हम उसी विला की बात कर रहे हैं, शैली यानी अनिल कपूर का सीक्वेंस शूट किया गया है. ये खूबसूरत घर कहीं और नहीं बल्कि श्रीलंका में है. आइए आपको इस विला की खूबसूरती से रुबरू करवाते हैं. (Photo Credit: JETWING SAMAN VILLAS)

इसमें 26 सुइट्स के अलावा एक डुप्लेक्स विला है, जहां से हिंद महासागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है. इस इन-हाउस रेस्‍टोरेंट में लोकल और इंटरनेशनल दोनों तरह के कुजीन उपलब्‍ध हैं. इन सुइट्स में आउटडोर बाथटब, प्राइवेट पूल और सन डेक भी हैं. (Photo Credit: JETWING SAMAN VILLAS)

इस विला की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यहां आपको तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी. यहां डॉक्टर ऑन कॉल के साथ-साथ पोस्टल फैसिलिटी और फॉरेन एक्सचेंज इकैशमेंट की सुविधा भी मिलेगी. (Photo Credit: JETWING SAMAN VILLAS)

हिंद महासागर के नजदीक बने इस लग्जरी विला में सनसेट का नजारा देखना बेहद शानदार अनुभव लगता है. इसके अलावा, यहां कोकोनेट के पेड़ भी आपको किसी बीच में वेकेशन्स बिताने का पूरा अनुभव देंगे. (Photo Credit: JETWING SAMAN VILLAS)