होली पर खाने की टेंशन नहीं! खुली रहती हैं दिल्ली की ये फेमस दुकानें, ऑर्डर करें..मजे से खाएं

होली पर खाने की टेंशन नहीं! खुली रहती हैं दिल्ली की ये फेमस दुकानें, ऑर्डर करें..मजे से खाएं

Happy Holi: होली के जश्न में खाना बनाने की टेंशन नहीं लेना चाहते हैं या फिर बाहर से ऑर्डर करके फूड मंगाना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. जानें उन दुकानों या फूड आउटलेट्स के बारे में जो दिल्ली में होली पर ओपन रहेंगे.

होली का जश्न रंगों के अलावा नाच गाने और खानपान के बिना अधूरा है. घरों पर खाने की चीजों को बनाने के अलावा कई लोग बाहर से खाना ऑर्डर करने का प्लान बनाते हैं. पर ज्यादातर होली पर दुकानें बंद होने की नॉलेज के चलते ऑर्डर ही नहीं करते हैं. होली के जश्न में खाना बनाने की टेंशन नहीं लेना चाहते हैं या फिर बाहर से ऑर्डर करके फूड मंगाना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. दिल्ली की कई ऐसी फेमस फूड शॉप्स हैं जो होली पर भी ओपन रहती हैं. जानें उन दुकानों या फूड आउटलेट्स के बारे में जो दिल्ली में होली पर ओपन रहेंगे.

गुलाब स्वीट्स, पीतमपुरा

दिल्ली की सबसे फेमस शॉप्स में से एक गुलाब स्वीट्स होली के दिन भी खुली रहेगी. यहां न सिर्फ फूड बल्कि कई दूसरे स्नैक्स भी सर्व और डिलीवर किए जाते हैं. आउटसाइड फूड से जश्न का मजा दोगुना करना है तो गुलाब स्वीट्स का नाम जरूर याद रखें.

हल्दीराम, एनएसपी, दिल्ली

दिल्ली में हल्दीराम के कई आउटलेट मौजूद हैं जो होली के हॉलीडे पर भी ओपन रहते हैं. हल्दीराम में डोसा से लेकर मिठाई हर तरह का फूड मिलता है और टेस्ट, हाइजीन जैसी कई चीजों का खास खयाल रखा जाता है.

केएफसी

नॉनवेज लवर्स भी होली पर ऑनलाइन ऑर्डर करके या विजिट करके टेस्टी फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं. स्विगी या जोमैटो जैसे ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म पर आप होली वाले दिन भी केएफसी से फूड ऑर्डर कर सकते हैं.

डोमिनोज, दिल्ली

पिज्जा के लिए चर्चित फूड आउटलेट डोमीनोज की कई ब्रांच दिल्ली में ओपन रहेंगी. पिज्जा लवर्स के लिए ये एक फेवरेट फूड डेस्टिनेशन है जिसका फूड यकीनन स्वादिष्ट है. होली पर बाहर से खाना मंगवाना है तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें.