Holi 2023: पुराने कपड़ों में होली खेलने का तरीका है बदलना, ये आइडिया देंगे फेस्टिव लुक

Holi 2023: पुराने कपड़ों में होली खेलने का तरीका है बदलना, ये आइडिया देंगे फेस्टिव लुक

होली पर पुराने कपड़े पहनना का तरीका बहुत अपनाया गया पर अब ये चलन पुराना हो चुका है. आज लोग होली में खुद को फेस्टिव लुक देते हैं ताकि वे स्टाइलिश दिख सकें. चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आडियाज जो आपको होली सेलिब्रेशन में अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं.

होली का जश्न मनाने के लिए भारत में आज भी सालों पुराने कुछ तरीके अपनाए जा रहे हैं. खाने में पकौड़े और गुजिया से लेकर इस दिन पुराने कपड़े पहनने की रीत अभी भी निभाई जाती है. पर शहर और कई ग्रामीण इलाकों में ये तस्वीर बदल गई है. अब लोग होली पर फेस्टिव लुक के लिए फैशन टिप्स को फॉलो करना पसंद करते हैं. सोसायटी में रहने वाले ड्रेस कोड से लेकर खास प्रोग्राम तक ऑर्गेनाइज करते हैं.

ड्रेस कोड भले ही जरूरी न हो पर अब लोग पुराने कपड़ों में ही होली खेली जाए इस सोच से ऊपर उठ चुके हैं. क्या आप भी इस होली फेस्टिव लुक से लोगों की नजरों में छा जाना चाहती हैं. चलिए आपको कुछ फैशन टिप्स बताते हैं.

ऐसे दिखें स्टाइलिश

होली के दिन आप सबसे अलग नजर आना चाहती है या स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको जंपसूट पर कढ़ाई वाली हाफ जैकेट कैरी करनी चाहिए. वैसे वाइट टीशर्ट पर डेनिम शॉर्ट्स वाला लुक भी आपको अट्रैक्टिव बना सकता है. इस तरीके से कपड़े पहनकर आप स्टाइलिश और स्मार्ट दोनों नजर आएंगी.

ऐसे कैरी करें एथनिक लुक

एथनिक लुक के लिए आपको होली पर वाइट कलर की आउटफिट ही डालनी चाहिए. वाइट आउटफिट पर कलरफुल दुपट्टा बहुत जचता है. वैसे आप चिकनकारी, सलवार कमीज, शरारा और सफेद रंग की साड़ी भी पहन सकती है. सफेद कुर्ती पर मल्टी कलर की हाफ जैकेट लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी. ये आउटफिट कंफर्टेबल भी होती हैं.

पुरुषों के लिए फैशन टिप्स

पुरुष या लड़के होली के दौरान ग्राफिक टी-शर्ट का फैशन कैरी कर सकते हैं. ये ट्रेंडिंग है और सेलिब्रेशन में जंचती भी है. वैसे वाइट टी-शर्ट पर डेनिम जींस शानदार लगती है और इसे पहनकर होली वाइब्स मिला पाएंगी. एथेनिक लुक के लिए बॉयज इस दिन वाइट कुर्ता और पजामा पहन सकते हैं पर इस पर सन ग्लासेस लगाना न भूलें.

जूतों के लिए

आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर का खयाल भी रखना जरूरी है. ऐसे जूतों को सिलेक्ट करें जो आरामदायक हो और जिनमें स्लिप होने की आशंका न हो. होली खेलते समय चप्पल या दूसरी चीजों को पहनने से नुकसान का डर बना रहता है. इसके साथ-साथ हेयर स्टाइल पर भी फोकस करना जरूरी है.