Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर जरूर आजमाएं ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता!
हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बहुत खास होता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक लोग उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान देवी दुर्गा स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं.
इस वर्ष 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि शुरू होने जा रही है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हो जाएगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बहुत खास होता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक लोग उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान देवी दुर्गा स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं.
नवरात्रि के 9 दिन ज्योतिष के अनुसार बहुत ही अहम होता है क्योंकि इन दिनों कुछ ज्योतिषीय उपाय करने पर व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और आर्थिक संपन्नता आती है. नवरात्रि पर कुछ उपायों को करने पर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस चैत्र नवरात्रि पर कौन-कौन से ज्योतिषीय उपाय किया जाए जिससे जीवन से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाए और खुशियां प्राप्त हो.
चैत्र नवरात्रि पर जरूर आजमाएं ये उपाय
– नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि इन 9 दिनों तक देवी दुर्गा का वास पृथ्वी पर होता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. नवरात्रि के दिनों में पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करके पवित्र करना चाहिए. इस उपाय से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और आर्थिक समृद्धि आती है.
– नवरात्रि पर सभी तरह के शुभ कार्य किया जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में शुभ कार्य करने से जीवन में सफलता जल्दी मिलती है. नवरात्रि के हर एक दिन पर देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है, लेकिन हर दिन मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने से पहले भगवान गणेश की पूजा जरूर करें. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
– नवरात्रि के दिनों पर वैवाहिक जीवन में मधुरता,मजबूती और आपसी प्यार के लिए पति-पत्नी दोनों को कलश स्थापना के समय घर के बाहर स्वास्तिक का निशान बनाना चाहिए.
– हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए और कामयाबी पाने के लिए नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाएं. अपनी हर तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए तुलसी के पौधे के पास एक सिक्के को रख दें.
– कर्ज से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के दिनों में आटे की लोई को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और जीवन में संपन्नता आने लगती है.
– नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के लिए नवरात्रि के दिनों के दौरान पान का एक बीड़ा देवी दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें. इस उपाय से नौकरी में तरक्की और व्यापार में सफलता हासिल होगी.
चैत्र नवरात्रि तिथि 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 22 मार्च को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर होगी.
चैत्र घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 2023
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.