Mahashivratri 2023: जानिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन सी चीजें चढ़ाने से कौन सा फल मिलता है

Mahashivratri 2023: जानिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन सी चीजें चढ़ाने से कौन सा फल मिलता है

महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त को महादेव को जल, बेलपत्र,भांग और धतूरे जैसी चीजें अर्पित करते हैं. शास्त्रों में इस दिन के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं.

भगवान शिव की पूजा-उपासना और आराधना के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही विशेष होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती का विवाह भगवान भोलेनाथ संग हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त को महादेव को जल, बेलपत्र,भांग और धतूरे आदि अर्पित करते हैं. शास्त्रों में महाशिवरात्रि के पर्व पर कुछ उपाय बताए जाते हैं.

– महाशिवरात्रि पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने पर धन-दौलत और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है. शिवलिंग को कुशा जल से अभिषेक करने से रोग और परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

– शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं घी से अभिषेक करने पर वंश में बढ़ोत्तरी होती है.

– शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से व्यक्ति को सभी तरह की भौतिक सुख-सुविधा में बढ़ोतरी होती है. शिवलिंग पर शमी और आंकड़े के फूल चढ़ाने से सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

– शिवलिंग पर शहद अर्पित करने पर पापों से मुक्ति मिलती है और जौ चढ़ाने से परेशानियों का अंत होता है.

– महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग पर धूतरे का फल और पत्ते चढ़ाने से भक्त के सभी बुरे विचार नष्ट होते हैं और सोच सकारात्मक बनती है.

– भगवान शिव को आक के पुष्प और पत्ते अर्पित करते हैं भगवान शिव उसके दैहिक,दैविक और भौतिक सभी तरह के कष्ट हर लेते हैं.

– शिवलिंग पर दूध चढ़ाने पर बच्चों का मस्तिष्क तीव्र होता है और 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी तरह की इच्छाएं पूरी होती हैं.

– महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को आम के पत्ते अर्पित करने से भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं,आर्थिक समस्या दूर होती है.

– ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए पीपल के पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. बेल पत्र चढ़ाने से आपको सुख-समृद्धि,धन-ऐश्वर्य और शांति मिलती है.