Vastu Tips: तिजोरी में ऐसी 5 चीजों को रखने से होता है हमेशा मां लक्ष्मी का वास

Vastu Tips: तिजोरी में ऐसी 5 चीजों को रखने से होता है हमेशा मां लक्ष्मी का वास

शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए है जिसको अपनाने से व्यक्ति की तिजोरी हमेशा पैसों से भरी हुई होती है.

हर किसी की इच्छा होती है कि उसका घर खुशियों से हमेशा भरा रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहें. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. मां लक्ष्मी की नियमित पूजा-पाठ और उनसे जुड़े हुए उपाय करने पर घर में धन-संपदा और ऐशोआराम की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए है जिसको अपनाने से व्यक्ति की तिजोरी हमेशा पैसों से भरी हुई होती है.

घर में तिजोरी या फिर अलमारी जिसमें बहुमूल्य चीजें जैसे धन-रुपया, सोने-चांदी के आभूषण और कई बहुमूल्य चीजें रखी जाती है. आइए जानते हैं तिजोरी के जुड़े कुछ उपाय .

तिजोरी में ऐसी 5 चीजों को रखने से मिलता है फायदा

  1. उत्तर की दिशा भगवान कुबेर की दिशा होती है. ऐसे में अलमारी को घर के दक्षिणी दीवार से सटाकर रखनी चाहिए ताकि जब उसका दरवाजा खुले तो उत्तर दिशा की ओर खुलें.
  2. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में हमेशा धन संपदा और सुख संपदा से जुड़े दैवीय यंत्रों को रखना चाहिए. इन धन वृद्धि यंत्रों का विधिवत पूजा करके ही अपनी अलमारी या तिजोरी में रखें. साथ इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए.
  3. तिजोरी में पैसों के अलावा मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों में कुछ ऐसी चीजों को रखना चाहिए जिससे घर में स्थाई रूप से मां लक्ष्मी का वास हो. तिजोरी में पूजा की सुपारी, श्रीयंत्र या फिर लक्ष्मी यंत्र को जरूर रखें.
  4. हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही पवित्र और शुभ चीजे मानी गई है. मां लक्ष्मी सदा घर में वास करें तो इसके लिए तिजोरी में हल्दी की गांठ को एक पीले या लाल कपड़े में बांधकर रख लें. इसके अलावा इसमें कुछ कोड़ियों के साथ चावल के दाने भी डाल कर रखें.
  5. तिजोरी में मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए सुगंधित चीजें जैसे इत्र की शीशी, चंदन की लकड़ी का एक टुकड़ा या फिर कोई पूजा में इस्तेमाल होने वाली कोई खुशबूदार चीज रखें. विशेष मौके पर यानी किसी त्योहार के मौके पर भगवान की पूजा जब करें तो एक बार तिजोरी की पूजा अवश्य कर लेनी चाहिए.