क्या आपकी Personality का राज है फोन पकड़ने का स्टाइल? आज जान लीजिए इसका मतलब

क्या आपकी Personality का राज है फोन पकड़ने का स्टाइल? आज जान लीजिए इसका मतलब

Personality Development: बैठने से लेकर खड़े होने तक- शरीर की तमाम एक्टिविटीज हमारी पर्सानालिटी के बारे में बताती हैं. लेकिन क्या आपने जानते हैं कि फोन को पकड़ने का अंदाज भी किसी इंसान के बारे में बता सकता है.

हैंडराइटिंग से लेकर बात करने के तरीके से लेकर ऐसी तमाम चीजें हैं, जो हमारी पर्सनालिटी के बारे में बताती हैं. यहां तक आप किस तरह से फोन को कैरी करते हैं, इस बात से भी आपकी पर्सनालिटी की झलक देखने को मिलती हैं.

लोग फोन को अक्सर एक ही हाथ से पकड़ते हैं और अंगूठे से उसे स्क्रॉल करते रहते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप काफी तनावमुक्त, खुश और खुद पर यकीन करने वाले इंसान हैं.

कुछ लोग फोन को दोनों हाथों से पकड़ते हैं और दोनों अंगूठे स्क्रीन की तरफ रखते हैं. ऐसे लोग चुनौतियां एक्सेप्ट करके जल्दी उसका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं.

कुछ लोग फोन को एक हाथ में पकड़ते हैं और फिर उसे स्क्रॉल करने के लिए दूसरे हाथ के अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान, चीज़ों को परखने वाले होते हैं. वे चीज़ों को लेकर सावधान होते हैं.