बच्चों की Personality को सुधार सकता है आपका किचन! आत्मविश्वास को भी मिलेगा बल

बच्चों की Personality को सुधार सकता है आपका किचन! आत्मविश्वास को भी मिलेगा बल

Children Development: रसोई में काम करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. किचन में काम करने के दौरानआपका ब्रेन और हाथ एक साथ कई काम कर रहे होते हैं.

Child Personality Development: बच्चों का विकास सिर्फ किताबों या फिर लैपटॉप के साथ नहीं होता है. बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है कि वह खेल के मैदान के साथ-साथ मां के साथ किचन में भी हाथ बंटाएं. इन सभी गतिविधियों से बच्चों का ब्रेन और बॉडी दोनों एक्टिव रहते हैं. बच्चों की पर्सनालिटी किचन से कैसे बेहतर बनेगी, ये पढ़कर शायद आप भी चौंक जाएं. तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इसी के बारे में बताएंगे.

किचन से बच्चे का कैसे होता है विकास?

किचन में अपनी मां के साथ हाथ बंटाने के साथ-साथ बच्चा सेहत से जुड़ी बातें सीखता है. किचन में रहने के दौरान बच्चे को ये पता चलता है कि कौन-कौन सी चीजें उसके भोजन के लिए जरूरी हैं, जिससे वह हेल्दी रह सकता है. किचन में रहते हुए मां अपने बच्चे को हेल्दी चीजों के बारे में जानकारी दे सकती है. सबसे जरूरी बात कि बच्चा धीरे-धीरे किचन में काम आने वाले स्किल्स को भी सीख सकती है. उसमें ये समझध विकसित होने लगती है कि किचन के किस काम को किस तरीके से किया जाना चाहिए. इसके अलावा, बच्चे में गंध को पहचानने की क्षमता भी विकसित होती है, जिससे नाक और दिमाग के बीच एक कॉर्डिनेशन डिवेलप होता है.

बेहतर होता है कॉर्डिनेशन

रसोई में काम करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. किचन में काम करने के दौरानआपका ब्रेन और हाथ एक साथ कई काम कर रहे होते हैं. ताकि चूल्हे पर रखा हुआ खाना भी ना जले और आटा गूंथते समय पानी भी ज्यादा ना डले. हालांकि आप बच्चे से इतने कठिन काम नहीं करा सकते. लेकिन उससे सलाद काटना, खीरा छीलना, चाय बनाना, हल्दी का दूध तैयार करना. सेंडविच के लिए फिलर तैयार कराने जैसे काम करवाए जा सकते हैं.

बच्चों में बढ़ता है आत्म विश्वास

जैसे कि आप जानते हैं कि किचन में काम करना भी कला है. बच्चे जब किचन में होते हैं तो अपनी मां के साथ कई चीजों को सीखते हैं. धीरे-धीरे जब वह किचन का छोटा सा छोटा काम करना शुरू करते हैं, तो उसमें काम करने का आत्मविश्वास बढ़ता. यही आत्मविश्वास बच्चे को जीवन में दूसरे बड़े काम करने के लिए प्रेरित करता है.