सड़क किनारे उगने वाला ये साधारण सा पौधा बालों के लिए होता है रामबाण औषधि, जानें इसके फायदे !

सड़क किनारे उगने वाला ये साधारण सा पौधा बालों के लिए होता है रामबाण औषधि, जानें इसके फायदे !

छोटे सफेद फूलों वाला पौधा जो बड़ी आसानी से घास फूस के बीच लगा मिल जाता है और जिसे हम बेकार समझते हैं, वो वास्तव में बालों के लिए रामबाण औषधि है, जिसे भृंगराज कहा जाता है. वर्षों से इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जा रहा है.

Bhringraj

आपने सड़क के किनारे और नालों के आसपास, खाली मैदान में, खेतों में आदि तमाम जगहों पर छोटा सा पौधा लगा देखा होगा जिसमें बहुत छोटे छोटे सफेद रंग के फूल खिले होते हैं. ये कोई सामान्य पौधा नहीं होता है, बल्कि एक औषधि है, जिसका इस्तेमाल वर्षों से आयुर्वेद में किया जा रहा है. इसका नाम है भृंगराज (Bhringraj), जिसे ग्रामीण आंचल के लोग घमरा कहते हैं. आयुर्वेद में भृंगराज को केशराज कहा जाता है. भृंगराज के पौधे के सत्व और कैरियर ऑयल के कॉम्बिनेशन से भृंगराज तेल तैयार किया जाता है, जो आपके बालों की तमाम समस्याओं के लिए एक रामबाण औषधि है. न्यू जेनरेशन के लोग भृंगराज से निर्मित तेल को बाजार से महंगे दामों पर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, जबकि अगर आप इसकी पहचान कर लें तो आसानी से खुद घर पर भृंगराज तेल (Bhringraj Oil) तैयार कर सकते हैं और इसके तमाम फायदे ले सकते हैं. जानिए भृंगराज तेल के फायदे और इसे बनाने के तरीकों के बारे में.

बालों का सफेद होना रोके

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आपको भृंगराज का तेल इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपके बालों को असमय सफेद होने से रोकता है और काला बनाए रखता है.

बालों की ग्रोथ बेहतर करे

अगर आपके बाल जल्दी लंबे नहीं होते या बहुत पतले हो चुके हैं, तो भी आपको भृंगराज के तेल की जरूरत है. इस तेल की कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार मसाज करें. इससे आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे और घने हो जाएंगे.

बालों का झड़ना रोके

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं और अपनी चमक खो चुके हैं, तो भी भृंगराज का तेल आपके बालों के लिए चमत्कारी साबित होगा. इससे आपके बालों का झड़ना तो कम होगा ही, साथ ही कुछ दिनों में बाल घने और मोटे हो जाएंगे और चमकदार हो जाएंगे.

डैंड्रफ से छुटकारा

भृंगराज में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रूसी से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं. इसके अलावा इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, जो सिर में फोड़े, फुंसी, खुजली या किसी तरह के संक्रमण को ठीक करने में मददगार हैं.

ऐसे तैयार करें भृंगराज तेल

नारियल या सरसों का तेल किसी पैन में डालकर गर्म करें. इसमें भृंगराज की पत्तियां या पाउडर डालें. तक पकाएं जब तक कि मिश्रण का रंग हरा न हो जाए. इसके बाद गैस को बंद कर दें और रात भर के लिए इसे रखा रहने दें, ताकि भृंगराज अपना पूरा सत्व उस तेल में छोड़ दे. इसके बाद तेल को किसी एयर टाइट शीशी में रख लें. इसे जब भी बालों में लगाएं तो एक बार गुनगुना कर लें. इसके बाद थोड़ी देर स्कैल्प की मसाज करें. रातभर के लिए लगा रहने दें और सुबह शेंपू से सिर धो लें.