Electric bike vs Petrol bike : दोनों में क्या है अंतर और किसे खरीदना चाहिए

Electric bike vs Petrol bike : दोनों में क्या है अंतर और किसे खरीदना चाहिए

Electric bike vs petrol bike : नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इलेक्ट्रिक बाइक व पेट्रोल बाइक में कंफ्यूज हो रहे हैं, तो आज हम आपको दोनों में अंतर बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको फैसला लेने में आसानी होगी.

Electric Bike Vs Petrol Bike

Electric bike vs petrol bike : टू व्हीलर के सेगमेंट में बीते कुछ साल के दौरान तेजी से बदलाव देखा गया है. इतना ही नहीं अब बैटरी पर अच्छी ड्राइविंग रेंज देने वाली बाइक और स्कूटर आने लगे हैं, जिनकी तरफ लोग अच्छी सेविंग और नॉन पॉल्यूशन के चलते आकर्षिक हो रहे हैं. लेकिन जो लोग इन बाइक और स्कूटर को खरीदने का प्लान बनाते हैं, उनके मन में कई बार सवाल आता है कि इलेक्ट्रिक या फिर पेट्रोल वर्जन कौन सी बाइक लेनी चाहिए. आज हम बताने जा रहे हैं कि दोनों में से कौन सी बाइक लेनी चाहिए.

electric bike vs petrol bike : कीमत

इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक में सबसे बड़ा अंतर कीमत का है. दरअसल, पेट्रोल बाइक की तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ज्यादा होती है. दरअसल इलेक्ट्रिक बाइक में लीथियम ऑयन की बैटरी इस्तेमाल की जाती है, जिसके चलते उसकी कीमत में इजाफा हो जाता है. बताते चलें कि केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी भी इलेक्ट्रिक बाइक पर मिलती है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक करीब 40 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती है. वहीं पेट्रोल बाइक की कीमत 70 हजार रुपये से शुरू हो जाती है.

electric bike vs petrol bike : माइलेज और रेंज

इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल चार्ज में कुल रेंज मिलती है, जिसकी बाद बैटरी को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है, जबकि पेट्रोल बाइक में 1 लीटर पर माइलेज मिलती है. ऐसे ध्यान रखें कि आपके पास चार्जिंग की व्यव्स्था पूरी तरह से होना चाहिए, नहीं तो यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

electric bike vs petrol bike : चार्जिंग पॉइंट का रखें ध्यान

पेट्रोल बाइक के लिए हर जगह पर पेट्रोल पंप मौजूद होते हैं, जहां जाकर यूजर्स अपनी बाइक में पेट्रोल को भरवा सकते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक बाइक के लिए भी आपको ध्यान रखना होगा कि आप जहां भी जाते हैं, चार्जिंग के लिए पोर्ट या फिर हर समय पावर रहती हो ताकि आपकी कम होने पर भी उसे चार्ज किया जा सके.

Electric bike vs Petrol bike : नकारात्मक पहलू

पेट्रोल वेरियंट का नकारात्मक पहलू यह है कि यह चलने पर वायु प्रदूषण फैलाता है. वहीं इलेक्ट्रिक बाइक नकारात्मक पहले एक ही समझ आता है कि जब बैटरी पुरानी होगी तो उसकी ड्राइविंग रेंज भी कम होगी.