Car Washing के लिए नहीं खर्च करने पैसे? तो कार में लगे Holi के रंग को ऐसे करें साफ
Holi Car Care Tips: आगर आप चाहते है कि कार को वॉश कराने के लिए पैसे खर्च न करने पड़ें तो कार में लगे Holi के रंग को साफ करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
Holi Car Care Tips: होली का त्योहार अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में स्कूलों, कॉलेज और ऑफिस में होली के पहले होली मनाई जा रही है. इस दौरान अगर आपकी कार में कोई कलर लगा कर बैठ जाता है तो आपकी कार का हाल बुरा हो जाता है. ऐसे में आप उस इंसान को कार में बैठने से मना भी नहीं कर सकते हैं लेकिन अब आपको इसकी ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं. अब आप आपकी कार की सीट और उसके इंटीरियर पार्ट्स पर लगे कलर के दागों को आसानी से हटा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसमें आप अपने घर पर मौजूद चीजों की मदद से कार की सीटों को साफ कर सकते हैं. इन आसान टिप्स को फॉलो करें.
कार में लगी लेदर की सीट को ऐसें करें साफ
कार की लेदर सीट्स को क्लीन करने के लिए आपको या आसान सा काम करना है. ऐसे में कार की लेदर सीट्स को कपड़े की सीट की तुलना में साफ करने में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके लिए आप घर में रखा नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग ऐल्कोहॉल का इस्तेमाल करें. ऐल्कोहॉल में कॉटन बॉल को डूबोकर सीट के दाग को हटा सकते हैं इसके लिए धीरे-धीरे लेदर सीट से सारे दाग हट जाएंगे. ये करने के बाद सीट को ऐल्कोहॉल, गर्म पानी और डिश सोप से साफ कर लें. इस प्रोसेस को फॉलो करके आपकी कार की सीटें चमकने लगेंगी.
कार में लगी कपड़े की सीट ऐसे साफ करें
क्लब सोडा: अगर आप चाहते हैं कि आपको कार क्लीन कराने के लिए कहीं बाहर न जाना पड़ें तो अपनी कार को घर में ऐसे साफ करें. इसके लिए आप क्लब सोडा का इस्तेमाल करें. कार की सीट पर जहां पर दाग लगा हैं वहां पर क्लब सोडा को हल्के से स्प्रे करें. इसके बाद दाग को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें. ये करने के बाद इसे एक साफ तौलिये से पोंछ लें.
बेकिंग सोडा: इसके अलावा अगर आपके पास क्लब सोडा नहीं है तो बेकिंग सोडा के घोल का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 कप गर्म पानी के साथ एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं. इसके बाद इस घोल की एक हल्की लेयर और टूथब्रश का इस्तेमाल करके दाग को साफ करें. अगर दाग बहुत गहरा है तो घोल को करीब 30 मिनट तक सीट पर लगा कर छोड़ दें.
सिरके का घोल: इसके अलावा आप सिरके के घोल का इस्तेमाल करके भी कार की सीट को साफ कर सकते हैं. इसके लिए 1 बाल्टी लें और उसमें एक कप सिरका डालें. इसके बाद डिश सोप की कुछ बूंदें और लगभग एक गैलन गर्म पानी मिक्स करें. इस घोल को हल्का-हल्का दाग पर लगाएं और ब्रश का इस्तेमाल करके इसे सीट से हटा दें. इसके बाद फाइनल स्टेप के लिए सीट को साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें.