Car Tips: आग का गोला ना बन जाए आपकी कार, जान बचाने के लिए शुरू कर दें ये 3 काम

Car Tips: आग का गोला ना बन जाए आपकी कार, जान बचाने के लिए शुरू कर दें ये 3 काम

Car Fire Tips: कोई नहीं चाहता कि गाड़ी आग की चपेट में आए क्योंकि आग लगने से ना केवल कार को नुकसान पहुंचता है बल्कि जान का भी खतरा रहता है. हम आज आपको 3 जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप खुद और कार दोनों को सेफ रख सकते हैं.

Car Tips in Hindi: Cricketer Rishabh Pant की कार में जब से कार लगने की घटना सामने आई है तभी से लोग अब इस बात को लेकर जानकारी खोज रहे हैं कि आखिर गाड़ी को आग लगने से बचाने के लिए क्या किया जाए? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कार में आग लगने के पीछे कई कारण होते हैं लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस तरह की घटना को रोका या फिर आग लगने का चांस कम किया जा सकता है. हम आज आप लोगों को कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Car Service है जरूरी

जब भी गाड़ी की ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर सर्विस कराते हैं तो टेक्नीशियन आपकी कार में आने वाली दिक्कतों की जांच करते हैं और अगर आपकी कार में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही होती है जिसकी जानकारी आपको नहीं है तो उसे आप सर्विस के दौरान ठीक करा सकते हैं. गाड़ी में आग लगने के पीछे का एक कारण गाड़ी में मौजूद इलेक्ट्रिक्ल सिस्टम भी है, गाड़ी की समय-समय पर सर्विस कराने से आप अपनी गाड़ी में आग लगने का जो डर है उसे दूर कर सकते हैं.

Car Tips: भूलकर भी ना करें ये काम

ज्यादातर गाड़ियों में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगती है, लोगों को अपनी गाड़ी में एक्ससरीज लगवाने का शौक होता है. कई लोग फैंसी लाइट्स या फिर ऑडियो सिस्टम या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों को कार में लगवा लेते हैं और ये सभी चीजें कार की बैटरी पर प्रेशर डालती हैं और बैटरी पर प्रेशर मतलब शॉर्ट सर्किट का ज्यादा चांस होना.

कार स्टार्ट करने से पहले करें ये काम

जब भी आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट करें तो पहले कुछ चीजों को जरूर चेक कर लें, जैसे कि कहीं आपकी कार से ऑयल लीक तो नहीं हो रहा है यानी फ्यूल पाइप लीक तो नहीं है या फिर बैटरी के ओवरहीट की वजह से स्पार्क जैसी दिक्कत तो नहीं हो रही. अगर आप इस तरह की चीजों को पहले ही चेक कर लेंगे तो आप अपनी कार में कार लगने का जो डर है उसे दूर कर सकते हैं.