Kia Sonet vs Hyundai Venue: खरीदनी है नई SUV, देखें किस कार पर दांव लगाना सही?
Kia Sonet vs Hyundai Venue Comparison: इंडियन मार्केट में किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को ग्राहक काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी नई एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन दोनों कारों में से कोई एक मॉडल फाइनल नहीं कर पा रहे हैं तो ये कंपेरिजन जरूर देखें.
Sonet vs Venue Comparison: Hyundai और Kia दोनों सिस्टर ऑटो कंपनी हैं, और हुंडई मोटर ग्रुप का हिस्सा हैं. ये दोनों हाई-क्वालिटी और पैसा वसूल कार बनाने के लिए मशहूर हैं. देश में एसयूवी कारों की डिमांड पूरा करने के लिए इन्होंने कई मॉडल्स पेश किए हैं. इनमें Kia Sonet और Hyundai Venue भी शामिल हैं, जिन्हें कस्टमर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो ये दोनों कार काफी अच्छा ऑप्शन रहेंगी. हम आपके लिए सोनेट और वेन्यू का कंपेरिजन लाए हैं, ताकि आप खुद के लिए बेस्ट SUV चुन सकें.
साउथ कोरियन कंपनी की दोनों एसयूवी में प्राइस के अनुसार धांसू फीचर्स मिलते हैं. अगर आप सोनेट या वेन्यू में से कोई एक कार खरीदना चाहते हैं इनके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लेना जरूरी है. यह आप परफार्मेंस, प्राइस, डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से इन दोनों कारों के बीच का अंतर देख पाएंगे.
Sonet vs Venue: एक्स्टीरियर और इंटीरियर
सोनेट और वेन्यू शानदार दिखने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं. हालांकि, इनके डिजाइन में फर्क नजर आता है. जहां वेन्यू की शार्प और स्लीक लाइन्स एसयूवी को एक एलिगेंट लुक देती हैं, वहीं सोनेट का मस्कुलर और चंकी डिजाइन एसयूवी को एक स्पोर्टी और यूथफुल लुक देता है.
दोनों एसयूवी इंटीरियर प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती हैं, जिनमें शानदार सीट और कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं. हुंडई वेन्यू का डुअल-टोन इंटीरियर और सीधी लाइन एक आकर्षक डिजाइन लैंग्वेज शो करता है. वहीं, किआ सोनेट का सिंगल-टोन इंटीरियर एक प्रीमियम टच पेश करता हैं.
Sonet vs Venue: इंफोटेनमेंट सिस्टम और साइज
सोनेट में 10.25 इंच का डिस्प्ले है, और वेन्यू में 7 इंच का डिस्प्ले है. इसके अलावा, सोनेट बोस इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर के साथ भी आती है. डिस्प्ले साइज और ब्रांडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के मामले में किआ सोनेट को हुंडई वेन्यू पर बढ़त हासिल है.
सोनेट की चौड़ाई वेन्यू से थोड़ी बड़ी है, जो इसे पीछे के यात्रियों के लिए आरामदायक बनाती है. इसमें हवादार सीटें भी हैं. सोनेट और वेन्यू की सीटिंग की तुलना करने पर, सोनेट ज्यादा जगह और आरामदायक केबिन के साथ वेन्यू से आगे निकल जाती है.
Sonet vs Venue: सेफ्टी और माइलेज
किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं. सोनेट को GNCAP ने 3 स्टार जबकि वेन्यू को ANCAP ने 4 स्टार रेटिंग दी है. माइलेज की बात करें तो सोनेट का मैनुअल डीजल वर्जन 24.10 kmpl का माइलेज देता है. वहीं, हुंडई वेन्यू का मैनुअल डीजल वेरिएंट 23.3 kmpl माइलेज के साथ आती है.
Sonet vs Venue: स्पेसिफिकेशंस
सोनेट दो पेट्रोल इंजन- 1 लीटर और 1.2 लीटर और एक डीजल इंजन- 1.5 लीटर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी तुलना में हुंडई वेन्यू में दो पेट्रोल इंजन- 1 लीटर और 1.2 लीटर के अलावा एक डीजल इंजन- 1.5 लीटर ऑप्शन हैं. किआ और सोनेट की दोनों एसयूवी मैन्युअल, iMT या DCT गियरबॉक्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं.
Sonet vs Venue: कीमत
Kia Sonet और Hyundai Venue के प्राइस की रेंज के बीच का अंतर आप यहां देख सकते हैं. पेट्रोल या डीजल इंजन और मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के आधार पर कीमत कम या ज्यादा है. सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपए से 14.19 लाख रुपए के बीच है. वहीं, वेन्यू का एक्स-शोरूम प्राइस 7.67 लाख रुपए से 13.06 लाख रुपए.