Hyundai ने ग्राहकों को दिया 440W का झटका, 1 लाख रुपये महंगी हुई ये Electric Car

Hyundai ने ग्राहकों को दिया 440W का झटका, 1 लाख रुपये महंगी हुई ये Electric Car

Hyundai Ioniq 5 EV Price in India: हुंडई ने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है, बता दें कि कंपनी की इस Electric Car की कीमत में 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. जानिए नई कीमत.

Hyundai Motor India ने Auto Expo 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. इस कार को इंटरोडक्टरी कीमत के साथ उतारा था लेकिन अब इंटरोडक्टरी लिमिटेड पीरियड ऑफर को खत्म कर दिया है जिस वजह से इस कार की कीमत 1 लाख रुपये बढ़ गई है. क्या है इस कार की पुरानी और नई कीमत आइए आपको इस बात की डीटेल जानकारी देते हैं. (फोटो क्रेडिट - हुंडई)

Hyundai Ioniq 5 EV Mileage: इस कार में 72.8 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी है, कंपनी का दावा है एक बार फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की ड्राइविंग रेंज देती है. (फोटो क्रेडिट - हुंडई)

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Electric Car) की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा कर दिया है, कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब यदि आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको 44 लाख 95 हजार (एक्स-शोरूम) के बजाय 45 लाख 95 हजार रुपये (एक्स-शोरू) खर्च करने होंगे. (फोटो क्रेडिट - हुंडई)

फास्ट चार्ज सपोर्ट: हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलेगा, सुपर फास्ट 350 kW DC चार्जर की मदद से 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 7.6 सेकेंड्स में ही 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. (फोटो क्रेडिट - हुंडई)