कार की टचस्क्रीन पर आ गए स्क्रैच? इन 5 तरीकों से करें साफ, हो जाएगी चकाचक!

कार की टचस्क्रीन पर आ गए स्क्रैच? इन 5 तरीकों से करें साफ, हो जाएगी चकाचक!

Remove Scratch From Car Touchscreen: आजकल की कार बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती हैं. ऐसे में कभी-कभार कार की टचस्क्रीन पर स्क्रैच लग जाते हैं. अगर कार में भी यही प्रॉब्लम है तो इन पांच तरीकों से स्क्रैच से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

How to remove scratch from car touchscreen: हम सभी कार के अंदर लगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम काफी पसंद होता है. हालांकि, टच-सेंसिटिव डिस्प्ले का रेगुलर इस्तेमाल करने के दौरान हम इस नाजुक डिजिटल स्क्रीन की देखभाल करना भूल जाते हैं. हम अक्सर गंदे या पसीने से भीगे हाथों से कार की टचस्क्रीन (Car Touchscreen) टच करते हैं, तो इससे स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट या स्क्रैच रह जाता है. इसके अलावा गलत तरीके से की गई साफ-सफाई से भी डिस्प्ले पर स्क्रैच हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपको कार की टचस्क्रीन साफ करने के पांच शानदार तरीके बता रहे हैं.

मॉडर्न कारें काफी बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती हैं और ऑटो कंपनी अब इन स्क्रीन को हर नए मॉडल के साथ बड़ा बना रही हैं. इसलिए, यहां दिए गए सुझाव आपके मंथली बजट को कोई बड़ा नुकसान पहुंचाए बिना आपकी कार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से स्क्रैच को हटाने में आपकी मदद करेंगे.

इन 5 तरीकों से हटाएं स्क्रैच

  1. Toothpaste: टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट पर जहां भी स्क्रैच हैं उस हिस्से पर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से टूथपेस्ट की थोड़ी सी मात्रा रगड़ने से छोटी-छोटी खरोंचें यानी स्क्रैच गायब हो जाएंगे. यह भी बता दें कि टूथपेस्ट को धीरे-धीरे गोल तरीके से रगड़ने से भी बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
  2. Baking Soda and Water: बेकिंग सोडा स्क्रैच हटाने में बहुत कारगर होता है. इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी के साथ इस तरह मिलाना चाहिए कि इसकी कंसिस्टेंसी पेस्ट की याद दिला दे. अब एक माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करके, इस ‘पेस्ट’ को स्क्रैच वाली जगह धीरे से गोल-गोल रगड़ने से ज्यादातर छोटे स्क्रैच दूर हो जाएंगे.
  3. Baby Shampoo: अगर आपकी कार की टचस्क्रीन यूनिट पर स्क्रैच गहरे नहीं है, तो धीरे से बेबी शैम्पू को माइक्रोफाइबर कपड़े से रगड़ने से ये स्क्रैच दूर हो जाएंगे. इसके अलावा, आपकी कार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से खरोंच को हटाने के लिए बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपकी कार से अच्छी महक भी आएगी.
  4. Vegetable Oil: वेजिटेबल ऑयल आपकी कार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से स्क्रैच को हटाने में बहुत असरदार है क्योंकि ये खरोंच वाली जगह में भर जाते हैं और रोशनी को बिखरने से रोकता है. हालांकि वेजिटेबल ऑयल खरोंच को दूर नहीं करते हैं, वे इन छोटे और उथले स्क्रैच को बेहतर तरीके से छिपाते हैं.
  5. Car Wax: वेजिटेबल ऑयल की तरह, कार वैक्स आपकी कार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के स्क्रैच वाले हिस्से में भर जाता है और इस प्रकार स्क्रैच वाले सरफेस से रोशनी बिखरना बंद हो जाती है. इसके अलावा, यह टचस्क्रीन को बहुत स्मूथ और स्लीक भी बनाता है.