Ola-Ather की नींद उड़ा देगा Indie, दिखने में है इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV वर्जन
River Indie Electric Scooter: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी River ने हाल ही में Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola, Ather, TVS जैसे टॉप ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा.
River Indie- Price and Booking: इंडियन मार्केट में रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस प्राइस में FAME 2 सब्सिडी और होम चार्जर भी शामिल है. अगर आप लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो 1,250 रुपए में बुक कर सकते हैं. (Photo: River Electric)
Range and Charging: 4kWh बैटरी पैक की पावर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बढ़िया रेंज मिलती है. कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड रेंज के अनुसार इको मोड पर चलते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120km का सफर तय कर सकता है. स्टैंडर्ड चार्जर से यह स्कूटर 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगा. (Photo: River Electric)
Features: लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसे टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14 इंच व्हील, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, CBS ब्रेकिंग, USB चार्जर, 12 लीटर ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, रिवर्स मोड सहित मल्टीपल राइड मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. (Photo: River Electric)
रिवर इंडी स्कूटर का मुकाबला इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में मजबूत पैठ रखने वाले Ather 450X, Ola S1 और TVS iQube S जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है. हालांकि, इन सभी मॉडल्स की तुलना में रिवर इंडी ज्यादा यूजफुल है. रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी काफी अनोखा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के एसयूवी वर्जन की तरह नजर आता है. (Photo: River Electric)