Bike-Scooter के ड्राइविंग टेस्ट में ‘8’ बनाना अब मुश्किल नहीं, ये टिप्स आएंगे काम

Bike-Scooter के ड्राइविंग टेस्ट में ‘8’ बनाना अब मुश्किल नहीं, ये टिप्स आएंगे काम

8 in Two-wheeler Driving Test: बाइक या स्कूटर का ड्राइविंग टेस्ट देते समय 8 बनाना आसान नहीं होता. ड्राइविंग करते समय 8 की फिगर बनाने के लिए बाइक और आपके बीच सही कंट्रोल, बैलेंस और को-ऑर्डिनेशन होनी चाहिए. इस टेस्ट को पास करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं.

ड्राइविंग टेस्ट देने से पहले आपको इस टेस्ट की सही जानकारी जुटा लेनी चाहिए. आपको पहले से पता होना चाहिए कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड लिमिट, रोड साइन और दूसरी चीजों की जानकारी होनी चाहिए. (Photo: YT AutomatedDriving)

बाइक या स्कूटर चलाते समय स्पीड को धीमा रखें और स्पीड पर कंट्रोल बनाए रखें. मुड़ते समय अपना वजन अंदर की तरफ रखें ताकि सही मोमेंटम बना रहे. मुड़ने के लिए बाइक को धीरे से झुकाएं, लेकिन कंट्रोल का पूरा ध्यान रखें. (Photo: File Photo)

जब आप 8 की फिगर एक हिस्सा पूरा कर लेते हैं तो बाइक को सीधा करने की कोशिश करें और अपना वजन उल्टी साइड रखें. दूसरे हिस्से को पूरा करने के लिए एक बार फिर से बाइक को हल्की झुकाएं, और कंट्रोल बनाए रखें. (Photo: File Photo)

जब तक आप 8 की फिगर पूरी ना बना लें तब तक इसी तरह ड्राइविंग करते रहें. टेस्ट पर जाने से पहले टू-व्हीलर की कंडीशन बढ़िया हो. इसके, ब्रेक, लाइट और टायर में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. बिना DL ड्राइविंग करने पर इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिलता है. (Photo: File Photo)