WhatsApp ने लॉन्च किए वैलेंटाइन स्पेशल स्टिकर, ऐसे करें प्यार का इजहार

WhatsApp ने लॉन्च किए वैलेंटाइन स्पेशल स्टिकर, ऐसे करें प्यार का इजहार

WhatsApp Valentine Stickers: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को प्यार जताने के कई तरीके हैं लेकिन व्हाट्सएप के वैलेंटाइन स्टिकर्स में अपने प्यार का इजहार करने के लिए व्हाट्सएप के वैलेंटाइन स्टिकर्स ऐसे डाउनलोड करें.

WhatsApp Valentine Stickers: वैलेंटाइन डे अब दूर नही है. ऐसे में अपने पार्टनर को एक खास अंदाज में वैलेंटाइन विश करने के कई तरीके हो सकते हैं. इन तरीकों में वैलेंटाइन स्टिकर्स में प्यार का इजहार करना सबसे आसान तरीका है. ऐसे में यूजर्स की सुविधा के लिए व्हाट्सएप ने स्पेशल वैलेंटाइन स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. यह स्टिकर Android और iOS दोनों डिवाइस पर फ्री शेयर किए जा सकते हैं. ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को प्रपोज करने या विश करने के अलग-अलग तरीके सोच लिए होंगे लेकिन आप व्हाट्सएप के स्पेशल वैलेंटाइन स्टिकर्स को यूज करके अपने प्यार का इजहार आसानी से कर सकते हैं.

ये कोई एक स्टिकर नही है बल्कि पूरी लिस्ट हैं इसमें कई तरह के स्टिकर्स हैं जो आपके प्यार की फीलिंग को स्टिकर के रूप में बता सकती हैं. यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सएप पर अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे स्टिकर कैसे एक्सेस और शेयर कर सकते हैं.

Android और iOS डिवाइस पर ऐसे डाउनलोड करें स्टिकर

  • अपने Android या iOS डिवाइस पर व्हाट्सएप ओपन करें.
  • इसके बाद उस कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें जहां आप वेलेंटाइन डे स्टिकर शेयर करना चाहते हैं.
  • अब व्हाट्सएप पर सभी फस्ट पार्टी स्टिकर पैक के ऐक्सेस के लिए प्लस आइकन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उन स्टिकर को सर्च करें जो लव और वेलेंटाइन डे के हैं.
  • इसके बाद, डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें, ये आपके फोन में पूरे स्टिकर पैक को डाउनलोड कर देगा.
  • अब आप व्हाट्सएप पर मौजूद किसी भी यूजर के साथ इन स्टिकर्स को शेयर कर सकते हैं.
  • वैलेंटाइन डे स्टिकर पैक डाउनलोड करने के बाद स्पेसिफिक व्हाट्सएप चैट पर जाएं और मेनू से स्टिकर शेयर करें.
  • आप एक टाइम पर कई व्हाट्सएप स्टिकर शेयर कर सकते हैं.

इसी तरह, आप Apple App Store और Google Play Store से थर्ड-पार्टी व्हाट्सएप स्टिकर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं इसमें चैट ऐप के लिए Sticker.ly, Sticker Maker + Stickers, Stickles, और Wsticker शामिल हैं. ये ऐप्स दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और वेलेंटाइन थीम वाले स्टिकर के साथ स्टिकर की एक बड़ी लिस्ट पेश करते हैं.