Twitter में फिर फटा ‘छंटनी बम’, अब इतने लोगों की गई नौकरी

Twitter में फिर फटा ‘छंटनी बम’, अब इतने लोगों की गई नौकरी

Twitter Layoffs 2023: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने करीब 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. एलन मस्क के आने के बाद से ट्विटर में यह आठवीं छंटनी है. इस बार एडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी और दूसरी टीम में काम कर रहे लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

Twitter Job Cut 2023: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter में छंटनी का दौर अभी भी छाया हुआ है. इस बार कंपनी ने लभगभ 50 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपने सिस्टम को चालू रखने के लिए कई इंजीनियरिंग टीमों में से एम्प्लाइज को नौकरी से निकाला है, जिनमें एडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले, मुख्य ट्विटर ऐप और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. Elon Musk ने जब से ट्विटर का चार्ज संभाला है तब से यह छंटनी का आठवां दौर है.

ट्विटर में सबसे पहली छंटनी पिछले साल नवंबर की शुरुआत में हुई. उस समय करीब 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया. एलन मस्क ने लागत घटाने के लिए यह फैसला लिया था. आपको बता दें कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है.

इंडिया में तीन ऑफिस बंद

एडरवर्टाइजमेंट सेल टीम से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के एक दिन पहले ट्विटर ने इंडिया में मौजूद तीन ऑफिस को बंद कर दिया. कंपनी ने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा. ये सभी उपाय मस्क की लागत कम करने की कवायद के लिए किए जा रहे हैं. द इन्फार्मेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले महीने सोशल मीडिया कंपनी में केवल 800 सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारी थे.

इंडिया में 90% कर्मचारियों को निकाला

ट्विटर ने पिछले साल इंडिया में काम कर रहे 200 से ज्यादा लोगों के स्टाफ में से 90 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के ऑफिस भी बंद कर दिए. ये सभी उपाय मस्क की लागत कम करने की कवायद के लिए किए जा रहे हैं.

कमाई बढ़ाने के लिए कंपनी ने इंडिया में भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चालू कर दिया है. इसके लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए और वेब यूजर्स को 650 रुपए का मंथली चार्ज देना होगा.

बेंगलुरु में काम जारी

हालांकि, कंपनी अभी भी बेंगलुरु के साउदर्न टेक हब स्थित ऑफिस से काम कर रही है. इस जगह पर ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं. मस्क ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि ट्विटर की कमाई काफी घट गई है, क्योंकि एडवर्टाइजर्स ने कंटेंट मॉडरेशन के हवाले से एड देना बंद कर दिया है.