आंख में जलन, नाक में दर्द… पालघर में केमिकल फैक्ट्री में रिसाव के बाद 10 की तबीयत बिगड़ी

पालघर के बोईसर में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से 10 से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बोईसर तारापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र से एक बड़ी लापरवाही सामने है. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से 10 से ज्यादा मजदूरों की हालत बिगड़ गई. फैक्ट्री के मैनेजर ने मजदूरों की हालत बिगड़ती देख मामले को दबाने की कोशिश की. सभी मजदूरों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. लेकिन जब मजदूरों की आंख-नाक में तेज जलन हुई तो चिल्लाने लगे. मजदूरों की हालत बिगड़ती देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
पालघर जिले के बोईसर स्थित तारापूर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्लॉट नंबर D-2/3 पर स्थित एक केमिकल कंपनी में कथित रूप से अवैध रसायन उत्पादन के दौरान गैस रिसाव की घटना हुई, जिससे 10 से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई.
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार, गैस इतनी जहरीली थी कि मजदूरों की आंखों और नाक में जलन शुरू हो गई, जिसके चलते वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे. मामले को दबाने के प्रयास में कंपनी के व्यवस्थापक ने पीड़ित मजदूरों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया, लेकिन जब हालात बेकाबू होने लगे और मजदूरों की हालत नाजुक हो गई, तब उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
केमिकल बनाने के दौरान हुआ था गैस रिसाव
घटना की सूचना मिलते ही बोईसर पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना सुरक्षा व्यवस्था के अवैध रसायन का उत्पादन किया जा रहा था.
अधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. अब तक सभी कर्मचारियों की स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि सभी का अस्पातल में इलाज चल रहा है.