AAP के मो. इकबाल बने डिप्टी मेयर, गौतम गंभीर समेत इन 9 पार्षदों ने नहीं डाला वोट

AAP के मो. इकबाल बने डिप्टी मेयर, गौतम गंभीर समेत इन 9 पार्षदों ने नहीं डाला वोट

डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की ओर से डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले.

Delhi MCD Election: दिल्ली के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय की जीत हासिल करने के बाद पार्टी के लिए एक और खुशखबरी बुधवार को आई है. डिप्टी मेयर के पद पर भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने परचम लहराया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की ओर से डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. डिप्टी मेयर के लिए सदन में कुल 265 वोट पड़े. जिनमें है 2 वोट अवैध रहे.

खास बात यह रही कि सदन में डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बीजेपी उम्मीदवार कमल बागड़ी के पक्ष में वोट करने के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने गौतम गंभीर के लिए और समय की मांग की, लेकिन मेयर ने कहा कि वोटिंग का समय पूरा हुआ अब इंतजार नहीं कर सकते. डिप्टी मेयर चुनाव में करीब 9 पार्षदों ने वोट नहीं डाले.

इन पार्षदों ने डिप्टी मेयर के चुनाव में नहीं डाला वोट

1- गौतम गंभीर 2- मनदीप सिंह 3- आरिबा खान 4- नाजिया दानिश 5- समीर अहमद, 6- शगुफ्ता चौधरी जुबैर 7- जाहिद 8- शबीला बेगम 9- नाजिया खातून

34 मतों के अंतर से BJP उम्मीदवार ने खाई मेयर पद पर शिकस्त

वहीं, मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया है. ओबेरॉय को 150 मत मिले, जबकि गुप्ता को कुल 266 मतों में से 116 मत मिले. मतदान सिविक सेंटर में हुआ. दिल्ली को चौथे प्रयास में महापौर मिला, क्योंकि मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पूर्व में चुनाव ठप हो गया था.पिछले हफ्ते, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शीर्ष अदालत के आदेश के बाद महापौर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.

वहीं, दिल्ली की नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाला दिल्ली नगर निगम अगले तीन महीने में लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेगा. पदभार ग्रहण करने के कुछ मिनट बाद उन्होंने सदन से कहा, हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)