IND vs AUS: बैटिंग की परेशानी, बॉलिंग में भी हैरानी, बदलेगी भारत की Playing 11?

IND vs AUS: बैटिंग की परेशानी, बॉलिंग में भी हैरानी, बदलेगी भारत की Playing 11?

IND vs AUS: टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीतने वाली भारतीय टीम की बैटिंग पूरी तरह लय में नहीं दिखी है और खास तौर पर कप्तान हरमनप्रीत और शेफाली खास असर नहीं डाल सकी है.

चार मैचों के उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद शुरू से ही थी और ये सही साबित हुई है. लगातार दूसरी बार भारतीय टीम अंतिम चार में है. टीम का प्रदर्शन हालांकि पूरी तरह से परफेक्ट नजर नहीं आया है. खास तौर पर बल्लेबाजी में काफी दिक्कतें हुई हैं और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सेमीफाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होगा?

गुरुवार 23 फरवरी को भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. सामने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने पिछली बार भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को जबरदस्त प्रदर्शन की करना होगा लेकिन पूरी टीम अभी भी लय में नहीं है. खास तौर पर टीम के ज्यादातर बल्लेबाज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

बल्लेबाजी में नहीं दिखा है दम

ओपनर शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा चिंता का कारण है, जिन्होंने अभी तक एक भी असरदार पारी नहीं खेली है. जेमिमा रॉड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कमाल की बैटिंग की थी लेकिन उसके बाद से वह भी ज्यादा खास नहीं कर सकी हैं.

दिग्गज ओपनर स्मृति मांधना ने लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ तो 87 रन बनाए थे लेकिन तेज शुरुआत दिलाने में वह भी नाकाम रही हैं.

खुद कप्तान कौर इस कमी को स्वीकार कर चुकी हैं और कह चुकी हैं कि खास तौर पर स्ट्राइक रोटेशन को बेहतर करने की जरूरत है. सिर्फ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ही सबसे जदरदस्त फॉर्म में दिखी हैं. हालांकि, दिक्कत ये है कि टीम में बदलाव की स्थिति में स्क्वॉड में भी कोई ऐसी बल्लेबाज नहीं है जो जोरदार फॉर्म में हो. ऐसे में बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आती.

गेंदबाजी भी अव्वल नहीं

गेंदबाजी में भी स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा के अलावा बाकी गेंदबाज खास असर नहीं डाल पाई हैं. सबसे ज्यादा चिंता बाएं हाथ की अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की फॉर्म है जो चारों मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाई. वहीं शिखा पांडे ने 2 मैचों में एक विकेट लिया है और किफायती साबित हुई हैं.

पूजा वस्त्राकर भी बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाई हैं लेकिन उनके अलावा बहुत ज्यादा बेहतर विकल्प भी टीम के पास नहीं हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में फिर से इन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा और उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सब खिलाड़ी रंग में दिखें.

IND vs AUS: भारत की संभावित प्लेइंग 11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़