Netflix देखने वालों की निकल पड़ी, 414 रुपए सस्ता हो गया कंपनी का ये मंथली प्लान

Netflix देखने वालों की निकल पड़ी, 414 रुपए सस्ता हो गया कंपनी का ये मंथली प्लान

Netflix Price Drop: शानदार वेब सीरीज और शो के लिए पूरी दुनिया में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बेसिक मंथली प्लान सस्ता कर दिया है. कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए इस प्लान में 413 रुपए की कटौती की है.

Netflix Subscription Price Cut: अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने यूजर्स को बड़ी राहत दी है. दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने बेसिक प्लान की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है. यानी अब पॉपुलर शो और वेब सीरीज देखने के लिए लोगों को कम पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी अलग-अलग प्राइस, फीचर्स और डिवाइस के आधार पर कई तरह के प्लान ऑफर करती है. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी का बेसिक मंथली प्लान अब 414 रुपए सस्ता हो गया है.

Netflix को यूजर्स एक महंगे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते हैं. हालांकि, कंपनी ने नई स्ट्रेटेजी पर काम करना शुरू कर दिया है. ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्राइस घटाना शुरू कर दिया है. नेटफ्लिक्स चुनिंदा देशों में प्लान की कीमत में कटौती कर रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि प्लान सस्ता होने से पहले से ज्यादा यूजर्स नेटफ्लिक्स यूज करेंगे.

Netflix Price in India

इंडिया में नेटफ्लिक्स के प्लान की बात करें तो कंपनी चार तरह के मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है. इसमें मोबाइल, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान शामिल हैं. मोबाइल एडिशन मंथली प्लान के प्राइस 149 रुपए हैं, जबकि बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपए है. वहीं, स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपए और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपए चुकाने होंगे.

Netflix Price Netflix

Netflix Plan Price (Photo: Netflix)

इन देशों को हुआ फायदा

यमन, इराक, ट्यूनीशिया, जॉर्डन, फिलिस्तीन, लीबिया, अल्जीरिया, लेबनान, ईरान और सूडान जैसे देशों में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बेसिक प्लान की कीमत अब 3.00 डॉलर (करीब 248 रुपए) होगी जो पहले 7.99 डॉलर (करीब 662 रुपए) थी. यानी इस प्लान में लगभग 414 रुपए की कटौती की गई है. स्टैंडर्ड प्लान को 9.99 डॉलर (करीब 828 रुपए) से घटाकर 7.99 डॉलर (करीब 662 रुपए) कर दिया गया है.

इनके अलावा प्रीमियम प्लान के प्राइस में भी कटौती की गई है. इस प्लान की कीमत को 11.99 डॉलर (करीब 993 रुपए) से घटाकर 9.99 डॉलर (करीब 828 रुपए) कर दिया गया है.

इन देशों में नहीं घटे दाम

हालांकि, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे खाड़ी देशों में सब्सक्रिप्शन प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि नेटफ्लिक्स ने फिलहाल मिडिल-ईस्ट के देशों में ही सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत घटाई है. इंडिया में नेटफ्लिक्स प्लान के प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.