Dell और Zoom के बाद अब EBay भी करेगी लोगों की ‘छुट्टी’, 500 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
Ebay LayOff: फरवरी शुरू होते ही अब तक कई बड़ी कंपनियां हजारों कर्मचारियों को निकालने का फैसला ले चुकी हैं और अब इस रेस में Ebay का भी नाम जुड़ गया है. बता दें कि कंपनी ने 500 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है.
एक के बाद कई कई टेक और आईटी कंपनियों हजारों कर्मचारियों को बर्खास्त करने का बड़ा ऐलान कर चुकी हैं. बता दें कि अब ई-कॉमर्स साइट Ebay भी बहुत जल्द 500 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. बता दें कि ये कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 4 प्रतिशत है.
ई कॉमर्स कंपनी ईबे (EBay) का कहना है कि कोविड 19 जैसी महामारी के बाद ऐसा देखा गया है कि लोगों के हमारे प्लेटफॉर्म पर सामान की ज्यादा खरीदी ना करने की वजह से सेल्स में बड़ी कमी देखने को मिली है. इसे आप इस तरह से भी देख सकते हैं कि लोगों के ईबे पर कम शॉपिंग की वजह से कंपनी को छंटनी जैसा बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
बता दें कि आर्थिक स्थितियों से जूझने के कारण अब ईबे ने भी अपने कर्मचारियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि कोविड 19 के वजह से लोगों ने ट्रैवलिंग और डाइनिंग जैसी एक्टिविटी को बाद के लिए स्थगित कर दिया था जिस वजह से अब लोग फिर से इन चीजों की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं जिस वजह से कंपनी को पिछले 6 तिमाही से सेल्स में गिरावट देखनी पड़ रही है.
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेस के विश्लेषकों पूनम गोयल और Abigail Gilmartin ने एक नोट में कहा कि छंटनी कर वर्कफोर्स में कमी लाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य स्ट्रीमलाइन ऑपरेशन की तरफ मूव करना और नए निवेश के लिए जगह बनाना हो सकता है जिससे किप्लेटफॉर्म की क्षमता को बढ़ाया जा सके.