सेक्स से पहले पार्टनर ही नहीं खुद से भी पूछने चाहिए ये 3 सवाल
Physical Relation Tips: पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले अमूमन हर किसी को खुद से भी कुछ सवाल करने चाहिए. हो सकता है ये सवाल सेक्स से पहले कई चीजों को क्लियर कर दे. जानें...
सेक्स, फिजिकल रिलेशन या इंटीमेट होने से पहले हमें खुद से कुछ सवाल जरूर करने चाहिए. फिल्मों या वेबसीरीज में कपल फिजिकल होने से पहले कुछ बातें करता है और कुछ ही मिनटों में दोनों इंटीमेट हो जाते हैं. पर क्या रियल लाइफ में ऐसा संभव है? पार्टनर और खुद को कंर्फटेबल किया बिना सेक्स करना ठीक है? इंटीमेट होने का मतलब ये नहीं है कि सेक्स करना है बल्कि ये भी जानना जरूरी है कि क्या हम मेंटली और इमोशनली भी जुड़े हुए हैं या नहीं.
पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले अमूमन हर किसी को खुद से भी कुछ सवाल करने चाहिए. हो सकता है ये सवाल सेक्स से पहले कई चीजों को क्लियर कर दे. जानें…
अटैचमेंट है या नहीं
जब आप किसी के साथ सेक्स करने जा रहे हैं तो पहले खुद से ये पूछे कि क्या आप उसके साथ सच में इमोशनली जुड़े हुए हैं या नहीं. सामने वाले के लिए आपके मन में फीलिंग्स है या नहीं. अगर फीलिंग्स नहीं है तो इंटीमेट होने से बचना चाहिए. सामने वाले को ठीक से नहीं जानना और फिर भी सेक्स किया जाए तो ये आगे कई दिक्कतें पैदा कर सकता है.
‘वो’ आपके लायक है या नहीं
अमूमन हर किसी को हक होता है कि वह अपना पार्टनर रंग, रूप और दूसरे गुण देखकर चूज करें. जब आप किसी के साथ इंटीमेट होने का प्लान बनाते हैं तो पहले ये भी जानें कि वो आपके लायक है या नहीं. ज्यादातर कपल एक-दूसरे के नेचर के अलावा खूबसूरती पर भी मरते हैं. ऐसे में आपको ये जानना चाहिए कि जिसके साथ सेक्स करने जा रहे हैं वो आपके लायक है या नहीं.
क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं?
किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले खुद से ये जरूर पूछे कि कहीं आप ये गलत तो नहीं कर रहे हैं. या आप इसके लिए तैयार है या नहीं. आपको ये बात भी परेशान कर सकती है कि ये उसूलों के खिलाफ तो नहीं है. हो सकता है कि इसके बाद आपको अपने किए पर मन ही मन पछताना पड़े.