Video: कभी ट्राई किया है Bahubali डोसा, CP में Andhra Canteen में जाएं
ट्रेंड्स 9 के इस वीडियो में आप यहां मौजूद Andhra Canteen के टेस्टी फूड्स की डिटेल्स ले सकते हैं. यहां चिकन डोसा, मटन डोसा जैसे यूनिक फूड्स मिलते हैं.
दिल्ली में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स और कैफे हैं जहां खाए जाने वाले फूड्स का स्वाद फूडीज की जुबां पर हर समय रहता है. खानेपीने की चीजें लोगों की इतनी फेवरेट होती हैं कि वे यहां बार-बार जाना पसंद करते हैं. दिल्ली की यूथ डेस्टिनेशन माने जाने वाला कनॉट प्लेस एक फूड हब भी है. ट्रेंड्स 9 के इस वीडियो में आप यहां मौजूद Andhra Canteen के टेस्टी फूड्स की डिटेल्स ले सकते हैं. यहां चिकन डोसा, मटन डोसा जैसे यूनिक फूड्स मिलते हैं. वैसे यहां चिकन कोरमा के साथ परांठा खाने का भी अलग ही मजा है. चलिए फिर देर कैसी जानें इस बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में…