Relationship Problems: किस उम्र में लोग सबसे ज्यादा धोखा देते हैं?

Relationship Problems: किस उम्र में लोग सबसे ज्यादा धोखा देते हैं?

ये सवाल हमेशा खड़ा होता है कि किस उम्र में आकर लोग अपने पार्टनर को धोखा देने पर मजबूर हो जाते हैं. Woman.ru में एक साइंटिस्ट की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है, जिसमें इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की गई है.

कपल्स में आजकल एक-दूसरे को धोखा देने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका बड़ा कारण सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स को माना जा रहा है. ऐसा नहीं है कि पहले लोग पार्टनर को धोखा नहीं देते थे पर अब चीजें बहुत बदल गई हैं. उम्र बढ़ने के साथ स्वभाव में बदलाव आता है और रिलेशनशिप में पार्टनर के प्रति लोगों का नजरिया बदलने लगता है.

ये सवाल हमेशा खड़ा होता है कि किस उम्र में आकर लोग अपने पार्टनर को धोखा देने पर मजबूर हो जाते हैं. Woman.ru में एक साइंटिस्ट की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है, जिसमें इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की गई है.

इस उम्र में धोखा देने का आता है ख्याल

कैलिफोर्निया के साइंटिस्ट का मानना है कि ज्यादातर लोग 40 की उम्र में जीवनसाथी को धोखा देने की स्थिति में आ जाते हैं. वैसे धोखा देने की कोई उम्र हो ये तय नहीं है पर एक समय पर आकर में चीजें बहुत बदल जाती हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि रिलेशनशिप के पुराना होने पर व्यवहार में बदलाव आता है और कपल के बीच स्थितियां सामान्य न होने पर एक नेगेटिविटी आ जाती है.

धोखा देने की कंडीशन उन कपल में ज्यादा उठती है जिनके बीच में अंडरस्टैंडिंग, प्यार में कमी और केयर न करने जैसी समस्याएं पैदा हो चुकी हो. एक्सपर्ट इसे ‘डेंजरस ईयर’ मानते हैं और उन्हें लगता है कि 40 की ऐज में प्यार और आपसी समझदारी की ज्यादा जरूरत होती है.

रिसर्च में ये भी आया सामने

ह्यूमन ब्रेन को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. ब्रेन कई चीजों को याद रखता है. कई लोग अपने जन्मदिन से पहले काफी उत्साहित होते हैं और कुछ करने की लिस्ट बनाते हैं. वहीं कुछ मामलों में जन्मदिन याद दिलाता है कि उम्र बढ़ रही है. ऐज नंबर बढ़ रहा है जो कई बार चिंता और एंग्जाइटी का भी कारण बन जाता है, जिस वजह से लोग अपने व्यवहार में कुछ बदलाव भी ला सकते हैं.

पार्टनर को ऐसे रखें खुश

पार्टनर को खुश रखने के लिए आपको उसे छोटे-छोटे सरप्राइज देने चाहिए. एक गुलाब चेहरे पर चुटकियों में मुस्कान ला सकता है. भारत में अधिकतर महिलाएं आज भी घर में ही रहती हैं. इस तरह के रिलेशनशिप में पति चाहे तो पत्नी को उसकी हॉबीज से जुड़े काम करने में मदद कर सकते हैं. बाहर निकलने से माइंड में पॉजिटिविटी आएगी और रिलेशन में चीजें बदल पाएंगी. इसके अलावा डिनर और ट्रिप तो सब ठीक करने के लिए बेस्ट आइडिया है ही.