ऑफिस में करेंगे ऐसा काम तो होगी वाहवाही, करियर में भी मिलेगी सफलता

ऑफिस में करेंगे ऐसा काम तो होगी वाहवाही, करियर में भी मिलेगी सफलता

Personality Development: यहां कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके बॉस आपकी तारीफ करेंगे. इसके साथ ही आप करियर में भी आगे बढ़ेंगे. आइए जानें कौन सी हैं ये टिप्स.

कई बार प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद भी कुछ लोग प्रोफेशनलिज्म नहीं सीख पाते हैं. ऑफिस में किस तरह रहना चाहिए. किस तरह का व्यावहार करना चाहिए. ये समझ नहीं पाते हैं. इन चीजों के चलते करियर में आगे भी नहीं बढ़ पाते हैं. ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं. आप इन्हें भी अपना सकते हैं. इन्हें अपनाकर न केवल आपके बॉस आपकी तारीफ करेंगे बल्कि आप करियर में भी आगे बढ़ेंगे.

फोन का इस्तेमाल - ऑफिस में अपना फोन साइलेंट या वाइब्रेट पर ही रखें. फोन पर ज्यादा बात न करें. इससे लोग आपको खाली समझते हैं. ये आपकी छवि पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

सीमित दायरा - ऑफिस में एक सीमित दायरा रखें. ज्यादा दोस्ताना आपकी इमेज को खराब कर सकता है. कई बार ज्यादा दोस्ताना होने पर आप अपनी निजी बातें भी सामने वाले को बता देते हैं. इससे लोग कई बार आपकी बातों को सम्मान नहीं देते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

बहाने न मारे - काम से बचने के लिए बहानेबाजी न मारे. कई बार कुछ कलीग काम से बचने और छुट्टी लेने के लिए बहाना मार देते हैं. ये न केवल आपके करियर को बर्बाद करता है बल्कि इससे आपकी इमेज भी खराब होती है.