त्वचा पर लाना चाहते हैं नेचुरल ग्लो तो इस तरह इस्तेमाल करें संतरे के छिलके

त्वचा पर लाना चाहते हैं नेचुरल ग्लो तो इस तरह इस्तेमाल करें संतरे के छिलके

मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. संतरे के छिलके के पाउडर से आप कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं.

संतरा एक बहुत ही स्वादिष्ट फल है. लोग अक्सर संतरे खाने के बाद इसके छिलके फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये त्वचा के लिए कितने फायदेमंद हैं. इन छिलके का इस्तेमाल करके आप कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. संतरे के छिलके में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. ये त्वचा संबंधित समस्या जैसे मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से लड़ने में मदद करता है. ये ऑयली त्वचा वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

ये रूखी और सुस्त त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं. आइए जानें आप किन तरीकों से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिंपल संतरे के छिलके का इस्तेमाल

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

संतरे के छिलके और कच्चे दूध का इस्तेमाल करें

एक बाउल में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं

संतरे के छिलके और नींबू के रस का इस्तेमाल करें

इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेंगे.

संतरे के छिलके और शहद

एक बाउल में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.