Twitter में फिर फूटा छंटनी बम, अब सेल्स टीम से गई सैकड़ों नौकरियां

Twitter में फिर फूटा छंटनी बम, अब सेल्स टीम से गई सैकड़ों नौकरियां

Twitter Layoff: Elon Musk के ट्विटर में एक बार फिर छंटनी की खबर है इस बार सेल्स टीम से सैकड़ों लोगों को निकालने की बात सामने आ रही है.

Twitter के मुखिया एलन मस्क ने टेविटर में एक बार फिर छंटनी का ऐलान कर दिया है. इस बार छंटनी की तलवार सेल्स कर्मचारियों पर गिराई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सेल्स टीम के कई कर्मचारियों को टाटा बोल दिया गया है. अभी हाल ही में भारत में ट्विटर ने अपने दो कार्यालय बंद किए हैं और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए बोला है.

ट्विटर ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा को निकाल दिया है. नई दिल्ली और मुंबई के फाइनेंशियल हब में अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं. कंपनी बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब में एक ऑफिस से ही अपना सारा काम ऑपरेट करती है जिसमें ज्यादातर इंजीनियर रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी निजी होने के कारण से इसकी पहचान नहीं की जा रही है.

दुनिया भर के कर्मचारियों और ऑफिस को किया बंद

अरबपति चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर एलन मस्क ने 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से स्थिर करने की कोशिश के तहत दुनिया भर के कर्मचारियों और ऑफिस को बंद कर दिया है फिर भी भारत को मेटा प्लेटफॉर्म इंक से लेकर अल्फाबेट तक अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गजों के लिए एक ग्रोथ मार्केट माना जाता है. Google, जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते इंटरनेट सेक्टर पर लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर रहा है.

मस्क द्वारा उठाए गए स्टेप्स से पता चलता है कि वो फिलहाल मार्केट को कम महत्व दे रहा है ट्विटर बीते सालो में भारत के सबसे जरूरी पब्लिक फॉर्मस में से एक में विकसित हुआ है. जो पॉलिटिक्स और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स का घर है फिर भी मस्क की कंपनी के लिए रेवेन्यू जरूरी नहीं है.