Xiaomi, Redmi और Poco के ये स्मार्टफोन्स हो जाएंगे नए जैसे, चेक करें पूरी लिस्ट
MIUI14 Update: आप भी अगर Xiaomi, Redmi या फिर Poco ब्रैंड का फोन इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आप लोगों को जल्द नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है. इस नए OS को किन स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया जाएगा, आइए जानते हैं.
MIUI 14 Launch Date in India: Xiaomi कंपनी के स्मार्टफोन्स कंपनी के खुद के कस्टम स्किन मीयूआई पर काम करते हैं, हर साल कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए मीयूआई को कई नए फीचर्स के साथ रोलआउट करती है. बता दें कि कंपनी ने अब ये कंफर्म कर दिया है कि 27 फरवरी 2023 को MIUI 14 को लॉन्च किया जाएगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मीयूआई 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा.
Xiaomi 13 Pro Launch Date in India
मीयूआई 14 से ठीक एक दिन पहले शाओमी भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया शाओमी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो लेटेस्ट MIUI 14 के साथ उतारा जा सकता है.
बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि शाओमी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम मीयूआई14 के यूजर इंटरफेस में काफी बदलाव किए हैं, नए मीयूआई के साथ फास्टऔर क्रिस्प एनीमेशन और इन बिल्ट ऐप्स को भी नया लुक मिलेगा. कुल मिलाकर नया मीयूआई Xiaomi फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ा देगा.
सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आखिर नया अपडेट आने के बाद कौन-कौन से स्मार्टफोन्स को नया अपडेट मिल सकता है.
MIUI 14 Supported Devices: इन शाओमी स्मार्टफोन्स को मिल सकता है अपडेट
- Xiaomi 12 Pro
- Xiaomi 11i
- Mi 11 Ultra
- Xiaomi Pad 5
- Xiaomi 11i Hypercharge
- Mi 11X Pro
- Mi 11X
- Xiaomi 11 Lite NE 5G
- Mi 11 Lite
MIUI 14 Eligible Devices: इन पोको मोबाइल्स में मिल सकता है अपडेट
- Poco M4 Pro 5G
- Poco F3 GT
- Poco X4 Pro 5G
- Poco M4 Pro
- Poco F4
- Poco M4
MIUI 14 Update: इन रेडमी फोन्स को मिल सकता है अपडेट
- Redmi Note 12 Pro
- Redmi 10 Prime (2022)
- Redmi 10 Prime
- Redmi 9T
- Redmi 10A
- Redmi 10 Power
- Redmi K50i
- Redmi Note 10 Pro Max
- Redmi Note 10 Pro
- Redmi Note 11