आपकी सेक्स लाइफ की दुश्मन है गर्मी! खुद को ‘कूल’ रखने के लिए फॉलो करें ये तरीके

आपकी सेक्स लाइफ की दुश्मन है गर्मी! खुद को ‘कूल’ रखने के लिए फॉलो करें ये तरीके

गर्मी के मौसम में शारीरिक ही नहीं बल्कि सेक्स लाइफ की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. पसीने की चिपचिप और असहनीय गर्मी कपल्स को एक-दूसरे से चिपकने नहीं देती हैं.

Sex Life: फरवरी के मौसम में ही गर्मी देखने को मिल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के महीने में गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. गर्मी के मौसम में बढ़ता तापमान और निकलता पसीना हालत खराब कर देता है. खासकर, शादीशुदा या लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल्स के लिए यह मौसम और भी तकलीफ देने लगता है. इस मौसम में शारीरिक ही नहीं बल्कि सेक्स लाइफ की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. पसीने की चिपचिप और असहनीय गर्मी कपल्स को एक-दूसरे से चिपकने नहीं देती हैं.

ऐसे में भला कैसे कोई रोमांस कर सकता है. इसलिए हम यहां पर ऐसे मौसम में कूल रहने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. जिसको फॉलो करके गर्मी के सीजन में भी बरसात के मौसम की तरह पार्टनर के साथ मस्ती की जा सकती है. आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में…

कमरे को रखें ठंडा

गर्मियों के मौसम में अक्सर कमरों में भी गर्मी काफी बढ़ जाती है. इसलिए कोशिश करें कि अपने कमरे को जितना हो सके, गर्मियों के मौसम में ठंडा रखें. डॉक्टर्स की मानें तो गर्मियों के सीजन में स्किन एलर्जी होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में कपल के एक-साथ चिपकने से एलर्जी फैल सकती है. गर्मी जितनी होगी, पसीना भी उतना ही ज्यादा होगा. इसलिए अपने कमरों की वेंटिलेशन का ध्यान रखें. एसी या कूलर का इस्तेमाल करें.

कमरे के साथ बॉडी को भी ठंडा रखें

अपने कमरे के साथ-साथ शरीर को भी ठंडा रखें. इससे भी पसीना कम निकलने की संभावना रहती है. ऐसे में आप बेडरूम में जाने से पहले जरूर नहाएं. सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें. शरीर को ठंडा रखने वाली चीजें खाएं.

आईस क्यूब लगाएं

सेक्स और आईस क्यूब का जोड़ हमेशा से ही देखने को मिला है. बेडरूम सेशन के दौरान आप अपनी पार्टनर को आईस क्यूब लगाएं. ससे न केवल आराम मिलेगा बल्कि घमौरियों से भी राहत मिल सकती है. इसलिए ऐसा करने से हिचकिचाएं नहीं। साथ ही आप अपनी पार्टनर को भी बोले कि आपके शरीर पर वह आइस क्यूब इसी तरह लगाए.